
कोरोना की एक और दवाई आ गई, गंभीर मरीज को दी जाएगी सिंगल डोज
AajTak
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एक और मेडिसिन भारत में लॉन्च की गई है. ड्रग की दिग्गज कंपनी रोश इंडिया (Roche India) और सिप्ला ने सोमवार को भारत में एंटीबॉडी कॉकटेल लॉन्च की, जो कोरोना के खिलाफ जंग में काम आएगी.
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एक और मेडिसिन भारत में लॉन्च की गई है. ड्रग की दिग्गज कंपनी रोश इंडिया (Roche India) और सिप्ला ने सोमवार को भारत में एंटीबॉडी कॉकटेल लॉन्च की, जो कोरोना के खिलाफ जंग में काम आएगी. (Photo: File) सिप्ला और रोश ने बयान जारी कर कहा कि ये एंटीबॉडी कॉकटेल (Casirivimab and Imdevimab) अब भारत में उपलब्ध है. इसकी दूसरी खेप जून मध्य तक देश में उपलब्ध होगी. रोश इस कॉकटेल दवा में कासिरिविमैब (Casirivimab) और वइमदेविमैब (Imdevimab) को शामिल किया गया है, जिसे भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. (Photo: File) अभी भारत में एंटीबॉडी कॉकटेल के कुल 1,00,000 पैक उपलब्ध हैं, जिससे कुल 2 लाख संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक एक पैकेट में दो मरीजों का उपचार हो सकता है. कोरोना से जंग में यह बड़ी राहत की बात है. अमेरिका में भी इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई थी. (Photo: File)More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.