![कोरोना काल में IndiGo ने आगे बढ़ाई मुफ्त में ट्रैवल प्लान बदलने की सुविधा, ये है नई डेट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202105/indigo_one-sixteen_nine.jpg)
कोरोना काल में IndiGo ने आगे बढ़ाई मुफ्त में ट्रैवल प्लान बदलने की सुविधा, ये है नई डेट
AajTak
देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी IndiGo ने कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए ग्राहकों के लिए मुफ्त में ट्रैवल प्लान बदलने की सुविधा आगे बढ़ा दी है. इसके बाद कंपनी की सभी घरेलू उड़ानों के ग्राहक अपनी यात्रा में बिना किसी शुल्क के बदलाव कर सकते हैं.
एयर एशिया इंडिया ने अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन के हिसाब से हर जगह के ग्राहकों के लिए अलग-अलग मुफ्त ट्रैवल प्लान चेंज की डेट तय की हैं. जैसे दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले ग्राहकों को 24 मई तक के लिए बुक टिकटों के ट्रैवल प्लान चेंज या टिकट रद्द करने पर शुल्क से छूट मिलेगी. पहले कंपनी ने 15 मई तक सभी को मुफ्त में ट्रैवल प्लान चेंज की सुविधा दी थी. (Photos : File) पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को देखते हुए एयर एशिया इंडिया की पश्चिम बंगाल को जाने वाली और वहां से आने वाली सभी फ्लाइट के ग्राहकों को 30 मई तक की बुक टिकटों के लिए ट्रैवल प्लान में चेंज करने की मुफ्त सुविधा मिलेगी. जबकि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए ये सुविधा अब 24 मई 2021 तक बढ़ गई है. पहले ये मात्र 10 मई तक थी. स्पाइसजेट ने भी कोरोना की अनिश्चिता के बीच ग्राहकों के लिए लाया अपना ‘जीरो चेंज फी ऑफर’ बढ़ा दिया है. इस ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को अब 31 मई तक बिना किसी रोकटोक के अपना यात्रा कार्यक्रम बदलने की छूट देगी. इसके तहत यात्री 5 जून तक के ट्रैवल पीरियड की डेट बदल सकते हैं. पहले ये सुविधा कंपनी ने 15 मई तक के लिए दी थी.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.