
कोरोना RT-PCR टेस्ट का तत्काल मिलेगा रिजल्ट! अगले हफ्ते सिप्ला ला रही है 'ViraGen' किट
AajTak
कंपनी ने Ubio टेक्नोलॉजीज बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स के साथ मिलकर यह किट तैयार किया है. यह RT-PCR आधारित जांच किट है. यह सिप्ला द्वारा कोविड की जांच के लिए लाई जाने वाली तीसरी किट है.
दिग्गज दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) अब कोविड-19 की जांच के लिए एक नई RT-PCR किट 'ViraGen' ला रही है. कंपनी का कहना है कि इससे कोरोना का तत्काल नतीजा पता चल सकेगा. इसे 25 मई से बाजार में उपलब्ध कर दिया जाएगा. कंपनी ने Ubio टेक्नोलॉजीज बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स के साथ मिलकर यह किट तैयार की है. यह रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमेराज चेन रिएक्शन (RT-PCR) आधारित जांच किट है. यह सिप्ला द्वारा कोविड की जांच के लिए लाई जाने वाली तीसरी किट है. कंपनी इसके पहले एंटीबॉडी डिटेक्शन किट और एंटीजेन टेस्ट किट को बाजार में उतार चुकी है.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.