कोई 20% भागा, तो किसी ने लगाई 10% की छलांग, आज बाजार के 'हीरो' बने ये 10 शेयर
AajTak
Stock Market के लिए साल 2025 का दूसरा दिन शानदार रहा है और ग्रीन जोन में ओपन होने के बाद Sensex-Nifty जबर्दस्त तेजी लेकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स 1436 अंक, तो निफ्टी 445 अंक चढ़कर क्लोज हुआ.
शेयर बाजार (Stock Market) के लिए नए साल (New Year 2025) की शुरुआत जोरदार रही. बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ बाजार गुरुवार को भी जबर्दस्त उछाल के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1436.30 अंक या 1.83% चढ़कर 79,943.71 के लेवल पर क्लोज हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 445.75 अंक या 1.88% की तेजी लेकर 24,188.65 पर बंद हुआ. इस बीच लार्जकैप कंपनियों ने धमाल मचाया, तो स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों के शेयर भी तूफानी रफ्तार से भागे. 10 टॉप शेयरों की बात करें, जो कि 2 जनवरी 2025 को शेयर बाजार के हीरो साबित हुए, उनमें Bajaj Finance से लेकर Titan Share तक शामिल हैं.
पहला- Bajaj Finance Share गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) में सबसे ज्यादा भागने वाला लार्जकैप स्टॉक बजाज फिनसर्व रहा. Bajaj Finserve Share दिनभर तेज रफ्तार से भागने के बाद अंत में 7.75% की तेजी लेकर 1698.90 रुपये पर क्लोज हुआ. कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 2.71 लाख करोड़ रुपये हो गया.
दूसरा- Bajaj Finance Share टॉप लिस्ट में दूसरा स्टॉक भी लार्जकैप कैटेगरी का है और ये भी बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की कंपनी है. बजाज फाइनेंस का शेयर 6980 रुपये पर ओपन हुआ था और दिनभर तूफानी रफ्तार से कारोबार किया. अंत में ये फाइनेंस कंपनी का स्टॉक 6.32% की बढ़त लेकर 7,373.60 रुपये पर बंद हुआ. शेयर चढ़ने से कंपनी की मार्केट वैल्यू उछलकर 4.56 लाख करोड़ रुपये हो गई.
तीसरा- Maruti Share ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति का शेयर भी गुरुवार को शेयर बाजार को सपोर्ट देने वाले टॉक स्टॉक्स की लिस्ट में रहा. कंपनी का स्टॉक 11,285 रुपये पर ओपन हुआ था और बाजार बंद होने पर ये 5.61% की उछाल के साथ 11,837 रुपये पर क्लोज हुआ. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 3.72 लाख करोड़ रुपये हो गया.
चौथा- Titan Share शेयर बाजार को सपोर्ट करने और इसमें आई तेजी में अहम योगदान देने वाले शेयरों में टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाइटन का शेयर (Titan Share) भी शामिल रहा. गुरुवार को ये स्टॉक 3,264 रुपये पर खुला और 4.49 फीसदी की तेजी लेकर 3399.90 रुपये पर बंद हुआ. इसका मार्केट कैप (Titan Market Cap) उछलकर 3.01 लाख करोड़ रुपये हो गया.
पांचवां- Mahindra & Mahindra Share अगला नाम ऑटोमोबाइल दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा का है, जिसमें गुरुवार को बाजार खुलने के साथ ही तेजी आई और ये मार्केट क्लोज होते-होते और भी रफ्तार पकड़ चुका था. सुबह 9.15 बजे पर ये 3100 रुपये पर ओपन हुआ और कारोबार के दौरान 3228.10 रुपये के हाई तक गया, हालांकि अंत में ये करीब 4 फीसदी उछलकर 3203 रुपये पर बंद हुआ और इसकी मार्केट वैल्यू 3.84 लाख करोड़ रुपये हो गई.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 74 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 74.64 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 1 जनवरी, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.