कांग्रेस की बल्ले-बल्ले! पप्पू यादव अब करेंगे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार
AajTak
बिहार में 30 अक्टूबर को दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है.
बिहार में 30 अक्टूबर को दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर कांग्रेस ने अतिरेक कुमार और राजेश मिश्रा को क्रमशः उम्मीदवार उतारे हैं और पप्पू यादव ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी ना केवल कांग्रेस का समर्थन करेगी बल्कि वह खुद भी कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए मैदान में उतारकर प्रचार करेंगे. बिहार विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीट पर मेरी पार्टी कांग्रेस को समर्थन करेगी। मैं उनके उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास करूंगा। जिससे बिहार को जाहिल नकारा विपक्ष और नफरती सत्ता पक्ष से छुटकारा मिले।बिहार को कांग्रेस के नेतृत्व में सक्षम विकल्प मिले।
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.