![कहां लगाएं पैसे? इस हफ्ते खुलेंगे एक के बाद एक चार IPO, ये रही फुल डिटेल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/ipo_8-sixteen_nine.jpg)
कहां लगाएं पैसे? इस हफ्ते खुलेंगे एक के बाद एक चार IPO, ये रही फुल डिटेल
AajTak
Stock Market डाटा पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2022 में अब तक 26 कंपनियां 48,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लेकर आईं. पिछले साल 63 आईपीओ के जरिए बाजार से 1.19 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए थे.
अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया, ट्रैक्सन टेक्नोलॉजी या बीकाजी के आईपीओ में पैसे लगाने से चूक गए हैं, तो इस हफ्ते आपको बंपर कमाई का मौका मिलने वाला है. दरअसल, चार कंपनियां अपने IPO लॉन्च करने वाली है. इसके जरिए बाजार से कुल 5,020 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
ये कंपनियां ला रहीं अपना आईपीओ पीटीआई के मुताबिक, इस हफ्ते आने वाले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की लिस्ट में आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries Ltd) और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) शामिल हैं. इसके अलावा केंज टेक्नोलॉजी इंडिया (Kaynes Technology India) और आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेस लिमिटेड (Inox Green Energy Services Ltd) भी अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन करेंगीं.
9 नवंबर से दोहरी कमाई का मौका आर्चियन केमिकल्स और फाइव स्टार बिजनेस के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 नवंबर को ओपन होंगे और 11 नवंबर तक इनमें निवेश का मौका मिलेगा. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ये आईपीओ 7 नवंबर को खुलेगा. शेयर बाजार में इन दोनों कंपनियों के शेयर 21 नवंबर को लिस्ट किए जाने की उम्मीद है. Archean Chemical आईपीओ से 1,462.3 करोड़ रुपये, जबकि Five Star Business Finance इसके जरिए 1,960 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है.
Kaynes ने तय किया इतना प्राइस बैंड Kaynes Technology का आईपीओ 10 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और इसमें 14 नवंबर तक पैसा लगाया जा सकेगा. एंकर निवेशकों के लिए इस इश्यू को 9 नवंबर को खोला जाएगा. कंपनी आईपीओ के जरिए करीब 857.8 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने प्राइस बैंड 559-587 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस इश्यू के तहत कंपनी 530 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयरों की पेशकश करेगी.
आईनॉक्स लाएगी 740 करोड़ का इश्यू Inox Energy Services Ltd अपने इश्यू के जरिए बाजार से 740 करोड़ रुपये जुटाएगा. इसके तहत 370 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इस आईपीओ से जुटाई गई रकम से कंपनी की योजना अपने कर्ज को चुकाने की है. रिपोर्ट के मुताबिक, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा और 15 नवंबर तक खुला रहेगा. कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स के लिए इस इश्यू को 10 नवंबर को ओपन करेगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.