![कल उछाल... आज बिखर गया शेयर बाजार, 800 अंक टूटा Sensex, 10% तक गिरे ये स्टॉक!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6777bbe44e33c-stock-market-crash-134812932-16x9.jpg)
कल उछाल... आज बिखर गया शेयर बाजार, 800 अंक टूटा Sensex, 10% तक गिरे ये स्टॉक!
AajTak
बीएसई टॉप 30 शेयरों में से 20 शेयर गिरावट पर थे, जबकि 10 शेयरों में उछाल रही. सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स के शेयर में देखने को मिली, जो 3.14 प्रतिशत चढ़कर 788 रुपये पर था. वहीं सबसे ज्यादा गिरावट Zomato के शेयरों में हुई, जो 4.27 फीसदी टूटकर 272 रुपये पर था.
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में आज तेज गिरावट देखने को मिली, जबकि एक दिन पहले यानी गुरुवार को मार्केट में अच्छी तेजी आई थी. शुक्रवार को टॉप 30 शेयरों वाले Sensex करीब 800 अंक तक टूट गया था, लेकिन कारोबार के आखिरी में यह 720 अंक गिरकर 79,223.11 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 50 183 अंक गिरकर 24004 पर बंद हुए. Nifty Bank में भी गिरावट देखने को मिली और यह 616 अंक टूटकर 50988 पर बंद हुआ.
बीएसई टॉप 30 शेयरों में से 20 शेयर गिरावट पर थे, जबकि 10 शेयरों में उछाल रही. सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स के शेयर में देखने को मिली, जो 3.14 प्रतिशत चढ़कर 788 रुपये पर था. वहीं सबसे ज्यादा गिरावट Zomato के शेयरों में हुई, जो 4.27 फीसदी टूटकर 272 रुपये पर था. इसके अलावा HDFC Bank के शेयर में भी 2.50 फीसदी की गिरावट रही.
NSE के टॉप 50 शेयरों में से टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया और अन्य 14 शेयर उछाल पर रहे. जबकि 32 शेयर गिरावट थे, जिसमें अडानी पोर्ट, विप्रो, एचडीएफस बैंक, टेक महिंद्रा और सिप्ला शामिल थे. 139 शेयरों में आज अपर सर्किट दिखा, जबकि 35 लोअर सर्किट पर थे. 88 स्टॉक 52 सप्ताह के हाई लेवल पर थे, जबकि 15 52 सप्ताह के निचले स्तर पर थे.
10 फीसदी तक टूटे ये शेयर जय कॉर्प लिमिटेड शेयर करीब 10 फीसदी तक टूटकर 224 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे. डायनामेटिक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में 5.46 फीसदी, काइटेक्स के शेयर में 5 फीसदी, जोमैटो के शेयर में 4.13 प्रतिशत, अपोलो टायर्स के शेयर में 3 फीसदी, गोदरेज के शेयर में 3 फीसदी, नैल्को के शेयर में 4 फीसदी और एंजेल वन के शेयर में 4 फीसदी की गिरावट हुई.
निवेशकों को कितना हुआ नुकसान? शेयर बाजार में गिरावट के बीच निवेशकों के वैल्यूवेशन में भी गिरावट देखने को मिली. बीएसई का मार्केट कैप 80 हजार करोड़ रुपये घटकर 449.67 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि इससे पहले 450.47 लाख करोड़ रुपये था.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211094048.jpg)
Adani Power Share: बांग्लादेश से ग्रीन सिग्नल... फिर दौड़ पड़ा अडानी का ये पावर स्टॉक, ऐसा क्या हुआ?
Adani Power Share Rise: गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर का शेयर मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty बुरी तरह टूटे हैं. एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी का ये स्टॉक भागा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.