कर्नाटक: डिप्टी CM शिवकुमार ने 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली का किया ऐलान
AajTak
डीके शिवकुमार ने बुधवार को 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली आयोजित करने की घोषणा की है. ये रैली 27 दिसंबर को होगी. रैली का ऐलान करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि वे (भाजपा) आजादी का इतिहास नहीं जानते. वे महात्मा गांधी या डॉ. बीआर अंबेडकर के महत्व को नहीं जानते. 27 दिसंबर को होने वाली रैली 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' होगी.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बुधवार को 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली की घोषणा की है. ये रैली 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें भारत की आजादी के इतिहास और महात्मा गांधी और डॉ. बीआर अंबेडकर जैसी प्रतिष्ठित शख्सियतों के महत्व की समझ नहीं है.
शिवकुमार ने 26 दिसंबर को बेलगावी सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले कहा कि वे (भाजपा) आजादी का इतिहास नहीं जानते. वे महात्मा गांधी या डॉ. बीआर अंबेडकर के महत्व को नहीं जानते. शिवकुमार ने देश को एकजुट रखने का श्रेय कांग्रेस पार्टी को देते हुए कहा, 'जब भी कांग्रेस सत्ता में रही है, समाज के सभी वर्गों को लाभ हुआ है.'
'कांग्रेस का इतिहास...'
उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'कांग्रेस का इतिहास देश का इतिहास है. जब भी कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही है, समाज के सभी वर्गों को लाभ हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने इस देश को एकजुट रखा है जो प्रस्ताव पारित होने जा रहा है. उस पर हमारे सभी राष्ट्रीय नेताओं द्वारा चर्चा की जाएगी.'
कांग्रेस ने की केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस ने उनके विवादास्पद बयान पर शाह के इस्तीफे की मांग की है और इसके जवाब में पार्टी ने अंबेडकर के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को उजागर करने के लिए कई कदम उठाने का आह्वान किया है.
बिहार की राजनीति में बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार का अहम रोल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के लिए नीतीश कुमार का साथ छोड़ना इतना आसान नहीं है. एक तो बिहार में उनके बिना चुनाव नहीं जीता जा सकता और दूसरे उनके समर्थन पर ही केंद्र सरकार टिकी हुई है. पर भारत रत्न देने की डिमांड के पीछे बीजेपी की बहुत दूर की रणनीति है.
INDIA ब्लॉक से कांग्रेस को बाहर करने के लिए दूसरे दलों से बात करेगी AAP, दिल्ली चुनाव से पहले तनातनी
दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तनातनी बढ़ गई है. सूत्रों के मुताबिक अब आम आदमी पार्टी (AAP) INDIA ब्लॉक से कांग्रेस को बाहर करना चाहती है. इसके लिए वह दूसरे दलों से बात करेगी.