
कर्ज में डूबे श्रीलंका के सेंट्रल बैंक ने उठाया ये बड़ा कदम, क्या अब रुकेगी महंगाई?
AajTak
Sri Lanka Crisis Latest Update: श्रीलंका अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. इसी बीच देश के सेंट्रल बैंक ने एक अहम कदम उठाया है.
कर्ज के जाल में फंसे श्रीलंका के सेंट्रल बैंक ने शुक्रवार को ब्याज दरों में रिकॉर्ड सात फीसदी का इजाफा किया. सेंट्रल बैंक ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब देश की इकोनॉमी अभूतपूर्व संकट में है. द्विपीय देश के केंद्रीय बैंक ने देश की गिरती मुद्रा को सपोर्ट करने के लिए ये कदम उठाया है.
अब इतनी हो गई हैं ब्याज दरें
श्रीलंका के सेंट्रल बैंक ने एक्सचेंज रेट को स्थिरता प्रदान करने के लिए बेंचमार्क लेंडिंग रेट को बढ़ाकर 14.5 फीसदी कर दिया है. देश की करेंसी में एक महीने में 35 फीसदी की गिरावट के बीच श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने ये कदम उठाया है.
डिपॉजिट रेट भी बढ़ा
द्विपीय देश के केंद्रीय बैंक ने डिपॉजिट रेट को सात फीसदी बढ़ाकर 13.5 फीसदी कर दिया है. सेंट्रल बैंक ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब इस तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं कि श्रीलंकाई करेंसी दुनिया में सबसे बुरा प्रदर्शन करने वाली करेंसी बन गई है.
इस वजह से उठाया गया कदम

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.