![कभी 105 रुपये का था ये शेयर... टूटकर 7 रुपये पर आया, अब लगा 10% का अपर सर्किट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/stock_2-sixteen_nine.jpg)
कभी 105 रुपये का था ये शेयर... टूटकर 7 रुपये पर आया, अब लगा 10% का अपर सर्किट
AajTak
लिप्सा जेम्स एंड ज्वेलरी के शेयरों में फिर से तेजी देखी जा रही है. यह पिछले दो दिनों से अपर सर्किट लगा रहा है. मंगलवार को कंपनी का स्टॉक 10 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा था.
शेयर बाजार के कुछ स्टॉक में तगड़ी गिरावट भी देखने को मिलती है, जिस कारण निवेशकों को तगड़ा नुकसान भी उठाना पड़ता है. हालांकि कुछ शेयर गिरने के बाद निवेशकों की तगड़ी कमाई करा देते हैं. लिप्सा जेम्स एंड ज्वेलरी (Lypsa Gems and Jewellery Share) के शेयरों में इन दिनों ही ऐसी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर आज, मंगलवार को करीब 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 7.05 फीसदी पर पहुंच गए. सोमवार को भी इसके शेयर ने अपर सर्किट लगाया था.
लिप्सा जेम्स एंड ज्वेलरी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 7.05 रुपये है, जबकि 52 वीक का लो लेवल 3.25 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी का मार्केट कैप 21 करोड़ रुपये है. पिछले पांच दिन में यह स्टॉक इन्वेस्टर्स को 21.55% का रिटर्न दे चुका है. वहीं एक महीने के दौरान निवेशकों ने 30.56% की कमाई की है. हालांकि छह महीने के दौरान 25.89% चढ़ चुका है.
कभी 105 रुपये पर थी कीमत लिप्सा जेम्स एंड ज्वेलरी के शेयर 1 जनवरी 2016 को 105 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन उसके बाद कंपनी के शेयरों में लगातार बिकावली देखने को मिली और साल 2020 में टूटकर 3 रुपये से भी नीचे आ गए. हालांकि अब इस कंपनी के स्टॉक में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. इसके स्टॉक दो दिन से अपर सर्किट लगा रहे हैं. पिछले पांच साल में इसके शेयर 21.67% के गिरावट पर हैं, जबकि 10 साल के दौरान इसके स्टॉक 90.19 फीसदी डाउन हैं.
हीरों का कारोबार करती है कंपनी लिप्सा जेम्स एंड ज्वेलरी को हीरों के कारोबार के नाम से जाना जाता है. पहले इस कंपनी का नाम मालू जेम्स एंड ज्वेलरी लिमिटेड था, जिसे 2011 में बदलकर लिप्सा जेम्स एंड ज्वेलरी लिमिटेड कर दिया गया. लिप्सा जेम्स एंड ज्वेलरी को शेयर बाजार में 1955 में शामिल किया गया था. यह कंपनी मुंबई में स्थित है.
मंगलवार को कैसा रहा मार्केट शेयर बाजार में इन दिनों तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को 30 शेयरों वाले बीएसई, सेंसेक्स 71 हजार के ऊपर कारोबार कर रहा था, जो 0.17% या 122 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी 0.16% या 35 अंक की उछाल के साथ 21,453 पर बंद हुआ. मंगलवार को बीएसई के 30 शेयरों में से 15 स्टॉक में गिरावट और 15 शेयरों में तेजी देखी गई.
(नोट- आईपीओ मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.