![कभी इंग्लिश में सिर्फ Yes और No बोल पाते थे ये Business Man, आज इतने बड़े Empire के मालिक](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/anil_agarwal_vedanta_one-sixteen_nine.jpg)
कभी इंग्लिश में सिर्फ Yes और No बोल पाते थे ये Business Man, आज इतने बड़े Empire के मालिक
AajTak
बड़े-बड़े बिजनेसमैन को आज हम जैसा देखते हैं. वो हमेशा से ऐसे नहीं थे. कुछ लोग इनमें से ऐसे हैं जो बिलकुल ‘फर्श से उठकर अर्श’ पर पहुंचे हैं. जानिए एक ऐसे ही बिजनेसमैन के बारे में जो कभी अंग्रेजी भाषा के सिर्फ दो शब्द ‘Yes' और 'No' जानते थे और आज इतने बड़े ग्रुप के मालिक हैं.
वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) का नाम आज अधिकतर लोगों ने सुना है. लेकिन इसे बनाने वाले बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल की निजी जिंदगी से बहुत कम लोग वाकिफ हैं. हाल में ट्विटर पर उन्होंने अपनी जिंदगी के शुरुआती संघर्ष से जुड़े कई किस्से साझा किए इनमें से कुछ किस्से तो काफी रोचक हैं.
बोल पाते थे केवल Yes और No अनिल अग्रवाल ने कुछ दिन पहले कई सारे ट्वीट कर अपने और अपनी शादी से जुड़े किस्से बताए थे. उन्होंने लिखा, ‘जब मैं पहली बार बंबई आया, तो इंग्लिश के केवल दो शब्द Yes और No जानता था. मैं अपने सपनों को बड़ा बनाने में लगा रहा, सोचा कि सफर बहुत लंबा है, पर इसे तय करना है. बहुत मेहनत की, मुश्किलें सही, फिर भी उभरता चला गया.‘
खरीदा 400 वर्ग फुट का मकान अनिल अग्रवाल ने लिखा, ‘शुरुआत के तीन साल में मैंने बंबई में किसी तरह 400 वर्ग फुट से कम का एक फ्लैट खरीद लिया. ये मेरा सफर शुरू करने के रास्ते में बहुत बड़ा अचीवमेंट था. मेरी शादी पटना में हो चुकी थी और मेरा बेटा भी पटना में पैदा हुआ.‘
घर-घर लगना चाहिए उन्होंने कहा, ‘इसके बाद मैंने अपनी पत्नी और बेटे को मुंबई बुला लिया, क्योंकि घर-घर लगना चाहिए, मकान नहीं. ये मेरी जिंदगी का सबसे खुशी का पल का था, जब मेरा परिवार मुंबई आ गया. छोटा सा घर था मगर मेरे लिए वो मेरा आशियाना था’
When I first arrived in Bombay, I knew only two words in English, ‘yes’ and ‘no’. I held on to my dreams of making it big. Socha ki safar bohot lamba hai, par isse taye karna hai. Bohot mehnat ki, mushquilein sahin, phir bhi ubharta chala gaya...(1/4) pic.twitter.com/IwQaST5ssK
इतने बड़े बिजनेस एंपायर के मालिक कभी कबाड़ में पुराने तार खरीदने का काम करने वाले अनिल अग्रवाल आज वेदांता ग्रुप के मालिक हैं. ये ग्रुप खनन, एल्युमीनियम और पेट्रोलियम जैसे कई क्षेत्रों में काम करता है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.40 लाख करोड़ रुपये है.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.