कब शुरू होगा आईएनएस विक्रांत से विमानों का संचालन? नौसेना प्रमुख ने दी जानकारी
Zee News
नौसेना प्रमुख आर. हरि कुमार ने कहा है कि आईएनएस विक्रांत से विमानों का संचालन अगले साल मई-जून तक शुरू हो सकता है.
नई दिल्ली: नौसेना प्रमुख आर. हरि कुमार ने बुधवार को कहा कि नए विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत से विमानों के संचालन की प्रक्रिया के अगले साल मई या जून तक शुरु होने की संभावना है. उन्होंने महाराष्ट्र में पुणे जिले के खड़कवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 143वें कोर्स की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि विमानवाहक पोत के समुद्री परीक्षण हो गए हैं जिसके बाद उसे नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया.
संचालन के लिए शुरू किए गए हैं परीक्षण उन्होंने कहा कि अब पोत से विमानों के संचालन के लिए परीक्षण शुरू किए गए हैं. नौसेना प्रमुख ने कहा, 'सबसे पहले विमान की लैंडिंग प्रणाली की जांच करने की आवश्यकता है. ये परीक्षण अभी चल रहे हैं. सामान्य तौर पर पोत को बेड़े में शामिल करने के बाद विमानों का संचालन शुरु होने में छह से आठ महीने का वक्त लगता है. हमें मानसून से पहले मई या जून तक इसके पूरा हो जाने की उम्मीद है.'