
कब आएगा टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO? GMP अभी से मचा रहा धमाल, जानें जरूरी बातें
AajTak
दिसंबर 2022 में टाटा टेक्नोलॉजीज की पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आईपीओ के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज में स्टेक बेचने की मंजूरी दी थी. निवेशकों को टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का इंतजार है.
करीब दो दशक के लंबे अंतराल के बाद टाटा समूह (Tata Group) इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आ रहा है. टाटा ग्रुप को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Tata Technologies IPOT) लॉन्च के लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ की कीमत की घोषणा कंपनी ने अभी तक नहीं की है, लेकिन बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि इश्यू की कीमत लगभग 268 प्रति शेयर होगी. दरअसल, टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने नॉन-लिस्टेड मार्केट में अपनी शुरुआत कर दी है.
कितना है GMP?
बाजार के जानकारों के अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर आज ग्रे मार्केट में 100 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं. टाटा समूह की कंपनी ने अभी तक टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ खोलने की तारीख और प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है. टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 100 रुपये है, जो पिछले सप्ताह 84 रुपये पर था. इसका मतलब है, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ पर ग्रे मार्केट में तेजी आ गई है क्योंकि जीएमपी एक सप्ताह में 84 से बढ़कर 100 रुपये पर हो गया है.
जानकारों की मानें तो मार्केट पहले टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा का इंतजार कर रहा है. इसके बाद सब्सक्रिप्शन के लिए तारीख का ऐलान होगा. हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में लगभग डेढ़ महीने तक का समय लग सकता है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त के अंत से सितंबर 2023 के मध्य तक टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ जारी किया जा सकता है. हालांकि, अभी कोई भी आधिकारिक रूप से तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
टाटा मोटर्स की बड़ी हिस्सेदारी
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, टाटा टेक का ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा और कोई भी नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा. बता दें Tata Tech में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बड़ी 74.69 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा बाकी हिस्से में Alpha TC Holdings की 7.26 फीसदी और Tata Capital Growth Fund 1 की 3.63 फीसदी पार्टनरशिप है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.