
कड़ाके की सर्दी में शेयर बाजार ने निवेशकों की जेब की गर्म, सेंसेक्स 73000... तो निफ्टी 22000 के पार
AajTak
Share Market Rise : सोमवार को Stock Market में कारोबार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई. BSE Sensex 505.66 अंक या 0.70 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 73,074.11 पर ओपन हुआ. वहीं निफ्टी ने 135 अंक चढ़कर शुरुआत की थी.
एक ओर जहां पूरे देश में सर्दी अपने कड़े तेवर दिखा रही है, तो वहीं दूसरी ओर कड़ाके की सर्दी में भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने सोमवार को निवेशकों की जेब गर्म कर दी है. मार्केट ओपन होने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) नई ऊंचाई पर पहुंच गया और पहली बार 73,000 के स्तर को पार कर गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी (Nifty) में भी तूफानी तेजी आई और ये भी लाइफटाइम हाई लेवल को छूते हुए 22,000 के ऊपर निकल गया.
सेंसेक्स ने रच दिया इतिहास
सोमवार को Stock Market में कारोबार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई. BSE Sensex 505.66 अंक या 0.70 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 73,074.11 पर ओपन हुआ. इसके बाद इसमें तेजी और बढ़ती नजर आ रही है, खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 613.30 अंक चढ़कर 73,181.76 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जबकि इसने कुछ ही देर में 73,288 का स्तर छू लिया था, जो इसका लाइफटाइम हाई है.
निफ्टी भी नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचा
वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 135.80 अंक या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,030.30 के लेवल पर खुला था और खबर लिखे जाने तक ये 22,062 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने 22,082 के लाइफटाइम हाई लेवल को छू लिया था.
2160 शेयरों ने हरे निशान पर शुरू किया कारोबार

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.