
कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़त जारी, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर क्या है अपडेट
AajTak
Fuel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सुबह, 29 जुलाई को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 84.99 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.58 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. पिछले कई महीनों में कच्चा तेल 70 से 82 डॉलर प्रति बैरल के बीच दर्ज किया जा रहा था लेकिन लगातार तीन दिन से कीमतों में बढ़त जारी है. क्रूड ऑयल ने 84 डॉलर का आंकड़ा भी पार कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर ही देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय की जाती हैं. हालांकि, देश में अभी तेल की कीमतों पर असर देखने को नहीं मिला है.
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. आज यानी 29 जुलाई को अपडेट की गई पेट्रोल और डीजल की कीमतों के मुताबिक, इनके भाव में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. आइये जानते हैं, कच्चे तेल और पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें.
मोबाइल से कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट? जान लीजिए प्रोसेस
कच्चे तेल की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सुबह, 29 जुलाई को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 84.99 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.58 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.