
'कंफ्यूजन, बिजनेस पर भी असर...' ₹2000 के नोट वापस लेने पर क्या बोले दिल्ली-लखनऊ के कारोबारी?
AajTak
रिजर्व बैंक ने बताया कि 31 मार्च, 2023 तक 3.62 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के 2000 के नोट सर्कुलेशन में थे. ये कुल नोटों के सर्कुलेशन का केवल 10.8 फीसदी हिस्सा हैं.
रिजर्व बैंक ने शुक्रवार की शाम 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लेते हुए इसे वापस मंगाने की घोषणा की. रिजर्व बैंक ने कहा कि 23 मई से 20 सितंबर 2023 के बीच 2000 रुपये के नोटों को बदला जा सकता है. रिजर्व बैंक के फैसले का असर मार्केट में नजर आने लगा है. यूपी की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में 2000 रुपये के नोट कम होने का असर दिखना शुरू हो गया है. आजतक की टीम जब ग्राहकों और व्यापारियों से भरे इस इलाके में पहुंची तो वहां पर कई ग्राहक 2000 रुपये के नोट को चलाने के लिए पहुंचे थे.
आज तक से बातचीत में एक महिला ग्राहक ने कहा कि उसके पास चार-पांच 2000 रुपये के नोट हैं और कल खबर आने के बाद वो इसे चलाने के लिए पहुंची हैं. हालांकि, फिलहाल दुकानदार नोट ले रहे, लेकिन कई जगह पर नोट को चलाने में दिक्कत आ रही है. एक कपड़े के व्यापारी ने बातचीत में कहा कि ज्यादातर ट्रांजैक्शन डिजिटल हो रहे हैं. इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं होगी, लेकिन यह जरूर है कि 2000 का नोट मार्केट में पहले ही आने कम हो गए थे.
'आम आदमी के लिए परेशानी नहीं'
कुछ लोगों का मानना है कि रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद उन लोगों झटका लगेगा, जिन्होंने 2000 रुपये के नोट जमाकर रखे हैं. अशफाक नाम की एक ग्राहक ने कहा की समस्या उनके लिए है, जो 2000 रुपये के नोटों की गड्डी रखे हैं. आम आदमी के पास 2000 का इक्का-दुक्का ही नोट है. इसीलिए इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. जिन लोगों ने ज्यादा नोट दबाए हैं, उन्हें अब बाहर निकालना पड़ेगा. एक और व्यापारी के मुताबिक 2000 रुपये के नोट बंद होने का असर ग्राहकों पर पड़ सकता है. क्योंकि ज्यादा नोट लेने की समस्या से दुकानदारों को परेशान होगी वहीं लोग कम खरीदारी भी कर सकते हैं. इसीलिए दुकानदार 2000 रुपये नोट अधिक नहीं ले सकेंगे.
पहले से ही गायब हो गया था 2000 का नोट
रिजर्व बैंक के फैसले का असर लखनऊ की थोक मंडी में भी नजर आया. आजतक की टीम लखनऊ के गोमती नगर इलाके की हनीमैन थोक मंडी में पहुंची जहां पर लोगों से बातचीत में 2000 रुपये के नोट से हो रही दिक्कतों के बारे में ग्राहकों और विक्रेताओं से हाल-चाल लिया. जहां एक तरफ लोगों का मानना है कि 2000 रुपये का नोट कम खर्च होता है और मार्केट से पहले ही 2000 रुपये का नोट गायब हो गया था. ऐसे में बहुत ज्यादा परेशानी ग्राहकों को नहीं आ रही. हालांकि, यह जरूर है कि कुछ दुकानदार 2000 रुपये का नोट लेने में आनाकानी कर रहे हैं. लेकिन वक्त रहते इन नोटों को बदला जा सकता है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.