
कंडोम बनाने वाली कंपनी का जल्द आने वाला है IPO, निवेश के लिए रहें तैयार
AajTak
साल 1991 में स्थापित हुई मैनकाइंड फार्मा भारत की एक प्रमुख दवा कंपनी में से एक है. मैनकाइंड फार्मा अपने लोकप्रिय होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज के लिए भी जानी जाती है. उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीओ का आकार लगभग 5,500 करोड़ रुपये हो सकता है. मैनकाइंड घरेलू बाजार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है.
मैनफोर्स कंडोम (Manforce) बनाने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. शुक्रवार को कंपनी ने बताया कि उसने अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दाखिल कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीओ का आकार लगभग 5,500 करोड़ रुपये हो सकता है. अगर कंपनी इतनी बड़ी रकम के लिए आईपीओ लेकर आती है, तो ये किसी भी घरेलू दवा कंपनी का सबसे बड़ा आईपीओ साइज होगा.
कौन हैं कंपनी प्रमोटर्स
मैनकाइंड फार्मा अपने लोकप्रिय होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज के लिए भी जानी जाती है. आईपीओ में कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों के चार करोड़ (40,058,844) इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) की जाएगी. मैनकाइंड फार्मा के प्रमोटर रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा, शीतल अरोड़ा, रमेश जुनेजा फैमिली ट्रस्ट, राजीव जुनेजा फैमिली ट्रस्ट और प्रेम शीतल फैमिली ट्रस्ट हैं.
घरेलू बाजार पर फोकस
साल 1991 में स्थापित हुई मैनकाइंड फार्मा भारत की एक प्रमुख दवा कंपनी में से एक है. कंपनी तेजी से हेल्थ प्रोडक्ट्स में फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन के कई कैटेगरी को डेवलप करने और उसकी मार्केटिंग में जुटी है. मैनकाइंड घरेलू बाजार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. कंपनी के प्रोडक्ट्स में जेनेरिक दवाइयों के अलावा प्रेगा-न्यूज प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट, मैनफोर्स कंडोम और गैस-ओ-फास्ट आयुर्वेदिक एंटासिड जैसी दवाइयां शामिल हैं.
कंपनी का मुनाफा

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.