कंगना ने कहा, 'खालिस्तानियों से अलग हों सिख... अखंड भारत का करें सपोर्ट', जानें क्या बोले पंजाबी सिंंगर
AajTak
भारत-कनाडा के आपसी तनाव में कई आर्टिस्ट भी अब बीच में आने लगे हैं. रैपर डीनो जेम्स ने हाल ही में पंजाबी सिंगर सुख के कॉन्सर्ट कैंसिल होने पर पोस्ट किया था. सुख पर खालिस्तान समर्थक गतिविधियों को सपोर्ट करने का आरोप है. डीनो ने, सुख के सपोर्ट वाला पोस्ट हटाया तो उनकी बात शेयर करते हुए कंगना रनौत ने भी सिख समुदाय को एक राय दे डाली.
राजनीति से जुड़े किसी भी मुद्दे पर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी दो टूक राय रखने से नहीं चूकतीं. भारत और कनाडा के के बीच चल रही तनातनी की आंच अब कई कलाकारों तक भी पहुंचने लगी है. इस तनातनी के बीच शुक्रवार को कंगना ने भी अपने सोशल मीडिया पर, सिख समुदाय के लिए एक राय शेयर की. खालिस्तान समर्थकों को पहले भी अपने सोशल मीडिया हंडल से निशाने पर ले चुकीं कंगना ने पंजाब के हाल पर चिंता जताते हुए, कहा कि पंजाब के राजनीतिक हालात पर बोलने की वजह से आज भी वहां उनकी फिल्मों का बॉयकॉट किया जाता है.
अपने सोशल मीडिया हैंडल से उन्होंने रैपर डीनो जेम्स का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पंजाब का यही हाल है. जब मैंने खालिस्तानियों के खिलाफ बात की, तो उन्होंने पूरे सिख समुदाय को कन्विंस कर दिया कि मैं इस पूरे समुदाय के खिलाफ हूं. आज भी पंजाब में मेरी फिल्में बैन हैं. उन्हें एक्साइट करके गुमराह करना सबसे आसान है.' आइए बताते हैं पूरा मामला क्या है...
कंगना ने क्यों शेयर किया डीनो का वीडियो? खतरों का खिलाड़ी 13 में नजर आ रहे रैपर डीनो जेम्स ने शुक्रवार सुबह एक पोस्ट शेयर करते हुए, पंजाबी सिंगर सुख का कॉन्सर्ट कैंसिल करने को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया. हालांकि, थोड़ी ही देर में डीनो ने अपनी पोस्ट डिलीट कर ली और इस पोस्ट के लिए जनता से माफी भी मांगी.
डीनो ने एक और पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैंने आज सुबह जो स्टोरी पोस्ट की उसके लिए पूरे दिल से माफी मांगता हूं. मुझे कोई आईडिया नहीं था कि बीते दो दिनों में क्या हुआ है और सिर्फ एक आर्टिस्ट के लिए दुख जता रहा था. प्लीज मेरी इग्नोरेंस को माफ कर दीजिए. भारत मेरा घर है, मेरी मातृभूमि है और इसने मुझे सबकुछ दिया है, और मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.' डीनो ने अपनी पोस्ट के लिए भारत के अपने फैन्स से माफी भी मांगी. उन्होंने एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया और इस बात पर जोर दिया कि उनका इस पूरी पॉलिटिकल सिचुएशन से कोई लेनादेना नहीं है. वो तो बस एक आर्टिस्ट का शो कैंसिल होने पर रियेक्ट कर रहे थे.
शुभ का क्या मामला है? पंजाब में जन्मे कनाडा बेस्ड सिंगर-रैपर शुभनीत सिंह उर्फ़ शुभ, उन पंजाबी कलाकारों में से एक हैं जिनका नाम पिछले दो सालों में काफी तेजी से उभरा है. शुभ पर खालिस्तानी गतिविधियों को सपोर्ट करने का आरोप लगता रहा है. मार्च में, जब खालिस्तान सपोर्टर अमृतपाल सिंह पर पुलिस कार्रवाई चल रही थी उसी दौरान शुभ ने अपने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी पोस्ट की थीं, जिसमें भारत का मैप था. हालांकि, इस मैप से जम्मू और कश्मीर के साथ-साथ पंजाब भी गायब था. मैप के साथ लिखा था- 'पंजाब के लिए दुआ कीजिए.'
23 से 25 सितंबर के बीच भारत में सुख का कॉन्सर्ट शिड्यूल था और वो मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु समेत 11 शहरों में परफॉर्म करने वाले थे. लेकिन भारत-कनाडा के बीच चल रही तनातनी के बीच, बुक माय शो ने अनाउंस कर दिया कि शुभ का कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है और टिकट बुक करने वालों को जल्द ही उनके पैसे वापस मिल जाएंगे. हालांकि, ये नहीं बताया गया कि ये कॉन्सर्ट कैंसिल करने के पीछे वजह क्या है.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.