
ऐसी दिखती है Skoda Slavia, प्री-बुकिंग शुरू, इतनी हो सकती है कीमत
AajTak
Skoda Auto की नई सेडान कार Skoda Slavia की पहली झलक दिख गई है. इससे पहले कंपनी ने इसकी कवर्ड तस्वीरें जारी की थीं. बाजार में ये कार City, Ciaz और Verna को सीधे टक्कर देगी.
Skoda की जिस सेडान कार का लंबे समय से इंतजार हो रहा था, उस Skoda Slavia की पहली झलक अब सभी के सामने आ गई है. अब तक इसकी बस कुछ कवर्ड तस्वीरें या डिजाइन ही सामने आई थीं. जानें क्या खास है इस नई सेडान में और कितनी हो सकती है इसकी कीमत...
स्कोडा की नई सेडान Skoda Slavia अगले साल की शुरुआत में इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी. कंपनी की मिड-साइज एसयूवी Skoda Kushaq के बाद ये उसकी India 2.0 प्रोजेक्ट की दूसरी कार है. कंपनी ने इसे स्कोडा कुशक के प्लेटफॉर्म और पॉवरट्रेन पर ही डेवलप किया है.
Skoda Slavia की लंबाई 4.5 मीटर से ज्यादा है. वहीं ये 1,752mm चौड़ी और 1,487mm ऊंची है. वहीं इसका व्हील बेस 2,651mm का है. इसमें एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप हैं. वहीं डैशबोर्ड को प्रीमियम टच देने के लिए क्रोम का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी इसे 5 रंग Candy White, Brilliant Silver, Carbon Steel, Tornado Red और Crystal Blue में उपलब्ध कराएगी.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.