
एलन मस्क को ‘बर्बाद’ करने का लक्ष्य, 24 घंटे में 4,874% बढ़ी ये क्रिप्टोकरेंसी!
AajTak
क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में एक नए सदस्य ने एंट्री ली है. ये टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क को ‘बर्बाद’ करने का लक्ष्य रखती है और इसकी लोकप्रियता के चलते इसने मात्र 24 घंटे में 4,874% की वृद्धि दर्ज की है. जानें पूरी डिटेल
इस नई क्रिप्टो करेंसी का नाम ‘$STOPELON’ है. इस क्रिप्टोकरेंसी को बाइनांस स्मार्ट चेन नाम की ब्लॉकचेन पर तैयार किया गया है. मात्र 24 घंटे में इसकी वैल्यू में 4,874% की वृद्धि दर्ज की गई है. (Photo : Twitter) ‘$STOPELON’ नाम की इस क्रिप्टोकरेंसी वैल्यू एक दिन में 0.0000019 डॉलर से 0.00009450 डॉलर हो गई. यह इसके वैल्यू में 4,874% की वृद्धि को दिखाता है. डिजिटल करेंसी का चार्ट बनाने वाली साइट Poocoin के मुताबिक अभी इसकी ट्रेडिंग 0.00005600 डॉलर के आसपास हो रही है, जबकि इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 3 करोड़ डॉलर (करीब 220 करोड़ रुपये) के स्तर पर पहुंच गया है. (Photo : Reuters) क्रिप्टोकरेंसी के फील्ड में काम करने वाले एक विशेषज्ञ ने कहा कि यह एक और ‘मीम क्रिप्टोकरेंसी’ है, इसे किसी अनजान ट्रेडर ने बनाया है. इससे कोई हल नहीं होने वाला है. टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क के क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कुछ गैर-जिम्मेदराना ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने अपना विरोध जताने के लिए इस करेंसी को बनाया है और अब वो इससे पैसे बना रहे हैं. इस करेंसी को जमकर खरीदा जा रहा है. (Photo : Twitter)More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.