एक ही दिन में डबल झटका, RBI के दायरे से 'आउट' मई में खुदरा महंगाई दर
AajTak
महंगाई के मोर्च पर आम आदमी को तगड़ा झटका है. मई में थोक महंगाई के बाद खुदरा महंगाई में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. खुदरा महंगाई दर मई में 6.3 फीसदी हो गई है. जबकि अप्रैल में 4.23 फीसदी थी.
महंगाई के मोर्च पर आम आदमी को तगड़ा झटका है. मई में थोक महंगाई के बाद खुदरा महंगाई में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. खुदरा महंगाई दर मई में 6.3 फीसदी हो गई है. जबकि अप्रैल में 4.23 फीसदी थी. यानी अप्रैल के मुकाबले मई में खाने-पीने की चीजें महंगी हुईं. मई में बेतहाशा खुदरा महंगाई दर बढ़ने के पीछे पेट्रोल-डीजल और खाने-पीने की चीजें महंगी होने का असर है. मई में देश में रिटेल महंगाई 6 महीने के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल महंगाई दर मई में रिटेल महंगाई 6.3% रही.More Related News
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.