
एक साल में सोने ने दिया 0 रिटर्न, वित्त वर्ष के आखिरी दिन का लेखा-जोखा!
AajTak
कोरोना संकट के दौरान पिछले साल सोने की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला था. क्योंकि शेयर बाजार से निवेशक हाथ खींच रहे थे. वैसे भी देश में जब-जब आर्थिक संकट का बादल मंडराया है, तब-तब सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश बढ़ा है.
वित्त वर्ष 2020-21 का आज आखिरी दिन है. 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष का आगाज हो जाएगा. कोरोना संकट की वजह से वित्त वर्ष 2021 भारी उतार-चढ़ाव भरा है. शेयर बाजार ने वित्त वर्ष 2020-21 के शुरुआत में निवेशकों को झटका दिया तो लोग सुरक्षित निवेश के विकल्प को तलाशने लगे. जिससे गोल्ड में जमकर निवेश हुआ. (Photo: File) दरअसल कोरोना संकट के दौरान पिछले साल सोने की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला था. क्योंकि शेयर बाजार से निवेशक हाथ खींच रहे थे. वैसे भी देश में जब-जब आर्थिक संकट का बादल मंडराया है, तब-तब सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश बढ़ा है. (Photo: File) लेकिन अगर पिछले एक साल का लेखा-जोखा करें तो सोना एक साल पहले जहां था, वहीं अभी है. यानी वित्त वर्ष 2019-20 के आखिरी दिन यानी 31 मार्च 2020 को सोना 43,335 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं वित्त वर्ष 2020-21 के आखिरी दिन 31 मार्च को 2021 को सोना 44300 के आस-पास कारोबार कर रहा है. (Photo: File)More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.