
एक साल में आठ गुना हुआ निवेश, अडानी ग्रुप के इस शेयर का आपने उठाया फायदा?
AajTak
पिछले साल 24 मई को यह शेयर 173.90 रुपये का था. मंगलवार यानी 25 मई को यह 1450 रुपये पर बंद हुआ. यानी एक साल में यह शेयर करीब आठ गुना हो चुका है. एक साल पहले इस शेयर में जिसने एक लाख रुपये भी लगाए होंगे, आज बढ़कर आठ लाख रुपये हो चुके होंगे.
कोरोना संकट के बीच भी पिछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त हुई है. लेकिन इसमें भी कुछ शेयरों की तेजी चकित करने वाली रही है. ऐसा ही एक शेयर है अडानी ट्रांसमिशन जिसकी कीमत पिछले एक साल में करीब आठ गुना बढ़ गई है. अडानी ग्रुप के अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में हाल के दिनों में भी जबरदस्त बढ़त देखी गई है. पिछले बुधवार यानी 19 मई को यह शेयर 1292 रुपये का था, लेकिन इसके बाद इस हफ्ते मंगलवार को यानी 25 मई को यह बढ़कर 52 हफ्ते की उंचाई 1,589.30 पर पहुंच गया. हालांकि अंत में यह 1450 रुपये पर बंद हुआ. यानी एक हफ्ते में ही इसमें करीब 12 फीसदी की बढ़त हुई.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.