एक और कंपनी लाएगी IPO, सेबी के पास दस्तावेज जमा
AajTak
Latest IPO Update: Adani Wilmar के IPO ने हाल में लिस्टिंग के बाद निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है. दूसरी ओर LIC IPO को लेकर एक Buzz बना हुआ है. इसी बीच Federal Bank से जुड़ी एक फाइनेंशियल कंपनी ने सेबी में DRHP जमा किया है.
प्राइवेट सेक्टर के Federal Bank की सब्सिडियरी कंपनी FedBank Financial Services Limited (FedFina) अपना IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए सेबी में ड्राफ्ट पेपर (FedFina IPO DRHP) जमा कर दिए हैं. सेबी के पास जमा कराए गए DRHP के मुताबिक FedFina इस IPO के तहत 900 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. वहीं, कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और इंवेस्टर 45,714,286 इक्विटी शेयरों की पेशकश (OFS) करेंगे. कंपनी ने शनिवार को रेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान बताया कि इस OFS के तहत फेडरल बैंक 16,497,973 इक्विटी शेयरों जबकि True North Fund VI LLP 29,216,313 की पेशकश करेंगे.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...