ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' में दिखेगा जबरदस्त VFX, ऐसी है चर्चा!
AajTak
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' की 15 नवंबर से शूटिंग शुरू होने वाली है. कहा जा रहा है कि फिल्म में कुछ सीन्स तो रियल लोकेशन पर शूट होंगे. कुछ इसमें क्रोम पर किए जाएंगे, जिसके लिए वीएफएक्स की सुविधा ली जाएगी. टीम ने 'ब्रह्मास्त्र' वाली VFX टीम को हायर किया है.
'बैंग बैंग' और 'वॉर' के बाद ऋतिक रोशन और सिद्धआर्थ आनंद की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. एक हीरो और एक डायरेक्टर, दोनों ही एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं, नाम है 'फाइटर'. फिल्म की शूटिंग 15 नवंबर से शुरू होगी. एक महीने शूटिंग चलेगी. ऋतिक रोशन इस फिल्म के लिए पिछले 12 हफ्तों से तैयारी कर रहे हैं. फिटनेस के साथ अपनी डायट का भी काफी ख्याल रख रहे हैं. ऋतिक का इस फिल्म में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन नजर आने वाला है. अपने किरदार की तैयारी के लिए ऋतिक रोशन इंडियन एयरबेस ऑफिसर्स के साथ कुछ दिन रहने वाले हैं, जिससे वह उनकी दिनचर्या सीख सकें.
मेकर्स ने हायर की वीएफएक्स टीम ऋतिक रोशन मुंबई के बाहर एयरबेस पर रहेंगे, जिससे एयर फोर्स ऑफिसर्स किस तरह से रहते हैं, यह बात सीख सकें. पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी साथ में बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. दोनों के ही फैन्स इनकी जोड़ी को देखने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं. पिंकविला के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद और फाइटर की टीम मिलकर लीडिंग कंपनी डबल निगेटिव को हायर करने का सोच रहे हैं. फिल्म में VFX देखने को मिलेगा. इस कंपनी ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए वीएफएक्स संभाला था.
सूत्र के मुताबिक, फाइटर में कुछ एरियल एक्शन सीक्वेंस नजर आने वाले हैं. इंडियन ऑडियन्स के लिए यह स्पेशल फिल्म होगी. एक ऐसी फिल्म भी होगी जो आजतक इंडिया में बनी नहीं है. फिल्म की पूरी टीम इस बात को लेकर क्लियर है कि इसे एक पैमाने पर तैयार किया जाएगा. इंडिया की बेस्ट वीएफएक्स कंपनी को इन्होंने हायर किया है. इस टीम के वीएफएक्स की सराहना कई बार ऑस्कर्स में भी हो चुकी है.
फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशन्स पर होगी. कुछ पार्ट क्रोम पर भी शूट किया जाएगा. मेकर्स फिल्म के लिए हायब्रिड प्लानिंग कर रहे हैं. सूत्र ने बताया कि फिल्म पूरी तरह से नई होगी. रियल में इस फिल्म के एक्शन सीन्स शूट किए जाएंगे. कुछ शॉट्स ऐसे होंगे, जिसमें वीएफएक्स इस्तेमाल होगा. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण दोनों ही इंडिया की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी में साथ काम करते दिखेंगे. फिल्म में अनिल कपूर भी नजर आने वाले हैं.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.