उर्फी जावेद को टॉपलेस होने पर बताया 'घटिया', एक्ट्रेस ने अनुपमा स्टार सुधांशु पांडे को नहीं बख्शा, उड़ाया मजाक
AajTak
ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद के दिवाली पर शेयर किए गए टॉपलेस वीडियो को अनुपमा स्टार सुधांशु पांडे ने घटिया बताया था. जिससे उर्फी भड़क गई थीं. उर्फी ने सुधांशु पांडे पर तंज कसा है. वे लिखती हैं- अनुपमा सीरियल महिला सशक्तिकरण के बारे में है. लेकिन क्या सुधांशु पांडे तुम अपना शो नहीं देखते हो? काश कुछ सीखा होता.
ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद का फैशन जितना एक्सपेरिमेंटल है, उतना ही लोगों के लिए शॉकिंग भी. यूजर्स तो उर्फी को उनके अतरंगी आउटफिट को लेकर ट्रोल करते रहे हैं. पर सेलेब्स भी उर्फी के ड्रेसअप पर कमेंट्स करने से नहीं चूकते. चाहत खन्ना, फराह खान अली, कश्मीरा शाह के बाद उर्फी के ड्रेसअप पर कमेंट करने वालों में सुधांशु पांडे भी शामिल हो गए हैं. उर्फी और सुधांशु में वॉर चल रही है. जानते हैं क्या है पूरा माजरा.
उर्फी के टॉपलेस होने पर नाराज हुए थे सुधांशु
दिवाली पर उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया था. जिसमें वे टॉपलेस होकर मिठाई खाती दिखी थीं. उर्फी का यूं बोल्ड अंदाज में दिवाली विश करना अनुपमा स्टार सुधांशु पांडे को पसंद नहीं आया था. फिर क्या था, सुधांशु पांडे ने उर्फी पर कमेंट करते हुए उन्हें घटिया बता दिया.
सुधांशु ने उर्फी को बताया घटिया
सुधांशु ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था कि वो इस इंसान (उर्फी जावेद) को फॉलो नहीं करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें इस तरह की घटिया चीजें रोज देखनी पड़ती हैं, इसकी वजह न्यूज चैनल्स हैं. उन्हें ये सब देखकर काफी गुस्सा आता है. सुधांशु ने मीडिया पर उर्फी को प्रमोट करने के लिए नाराजगी जताई थी. उन्होंने लिखा था कि दिवाली जैसे पावन मौके को घटिया मजाक के जरिए कैसे प्रमोट कर सकते हैं. भगवान के लिए शर्म करें.
अब उर्फी को कोई घटिया बोल दे और वे चुप बैठी रहें, ऐसा भला हो सकता है?
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.