
ईंधन आयात घटाने पर माथापच्ची, डबल डिजिट ग्रोथ में यह सेक्टर बनेगा भागीदार!
AajTak
भारत विश्व में ईंधन की खपत करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान का कहना है कि देश में जिस तेजी से प्रति व्यक्ति ईंधन की खपत बढ़ रही है. उससे भारत जल्द ही टॉप पर पहुंच जाएगा.
भारत विश्व में ईंधन की खपत करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान का कहना है कि देश में जिस तेजी से प्रति व्यक्ति ईंधन की खपत बढ़ रही है. उससे भारत जल्द ही टॉप पर पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छ, हरित और स्थाई स्रोतों से भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताएं पूरी की जाएंगी. (Photo: File) पेट्रोलियम मंत्री की मानें तो ऊर्जा आवश्यकताएं पूरी करने के लिए लगातार रिसर्च और नये कदम उठाने की जरूरत है. इस दिशा में पीएमयूवाई, इथनॉल मिश्रण, कमप्रेस्ड बायोगैस, बायो डीजल, कोयला से सिंथेसिस गैस और एलएनजी को प्राथमिकता ईंधन के रूप में प्रोत्साहित करने की जरूरत है. (Photo: File) उन्होंने कहा कि हमारा उद्योग न केवल ऊर्जा की उपलब्धता के लिए तैयार है, बल्कि गुणवत्ता संपन्न ऊर्जा के लिए तैयार है. ऊर्जा सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का उत्प्रेरक है. ईंधन और लुंब्रिकेंट पर कार्यक्रम में धमेंद्र प्रधान ने कहा कि तेल और गैस क्षेत्र में कई मिलियन डॉलर के निवेश से रोजगार के अवसर पैदा होंगे. (Photo: File)More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.