इस IPO से होने वाली है मोटी कमाई, हर रोज बढ़ रहा है GMP, आज भारी उछाल
AajTak
18 अगस्त, जिस दिन पब्लिक इश्यू बंद हुआ उस दिन Syrma SGS के शेयर ग्रे मार्केट में 35 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. अगले दिन ये बढ़कर 45 रुपये पर आ गया और आज 60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. सिरमा एसजीएस के शेयरों का अलॉटमेंट 23 अगस्त की शाम को होगा.
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Syrma SGS Tech) के पब्लिक इश्यू बंद होने के बाद अब निवेशकों की पूरा ध्यान अलॉटमेंट डेट पर टिका है. आईपीओ का संभावित अलॉटमेंट डेट 23 अगस्त 2022 है. इस बीच अलॉटमेंट से पहले सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के शेयरों में अनलिस्टेड मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. बाजार के आंकड़ों के अनुसार, Syrma SGS Tech के शेयर ग्रे मार्केट में आज (20 अगस्त 2022) को 60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
इस IPO को आखिरी दिन निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला और यह 32.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था. यह निवेशकों के लिए 12 अगस्त को खुला था. इस आईपीओ की लिस्टिंग 26 अगस्त को होने वाली है.
कितने पर हो सकती है लिस्टिंग
कोटक रेट्स के आंकड़े अनुसार, आज ग्रे मार्केट में Syrma SGS Tech के शेयर 60 रुपये प्रति इक्विटी ट्रेड कर रहे थे. इसे देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स और निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि Syrma SGS Tech के आईपीओ की लिस्टिंग लगभग 280 (220 + 60) रुपये पर होगी. कंपनी का इश्यू प्राइस बैंड 209 से 220 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था.
निवेशकों को हो सकता है तगड़ा मुनाफा
18 अगस्त, जिस दिन पब्लिक इश्यू बंद हुआ उस दिन Syrma SGS के शेयर ग्रे मार्केट में 35 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. अगले दिन ये बढ़कर 45 रुपये पर आ गए और आज 60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि Syrma SGS का IPO निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराएगा.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.