![इस बैंक को सबसे पहले बेचेगी सरकार? कल आया बैंक का रिजल्ट... गजब कमाई](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202307/idbi_bank_5-sixteen_nine.jpg)
इस बैंक को सबसे पहले बेचेगी सरकार? कल आया बैंक का रिजल्ट... गजब कमाई
AajTak
IDBI Bank Q1 Result: आईडीबीआई बैंक का जून की तिमाही में वित्तीय प्रदर्शन शानदार रहा है. इसकी वजह से बैंक के शेयरों में भी उछाल देखने को मिल रहा है. आज भी इसके शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड (IDBI Bank) का वित्तीय प्रदर्शन जून की तिमाही के शानदार रहा है. सालाना आधार पर बैंक का कंसोलिडेटेड मुनाफा 62 फीसदी बढ़ा है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक का नेट प्रॉफिट 756 करोड़ रुपये रहा था, तो मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 1224 करोड़ रुपये हो गया. बैंक के शानदार वित्तीय प्रदर्शन का असर इसके शेयरों पर नजर आ रहा है. सोमवार को आईडीबीआई बैंक के शयरों में दो फीसदी से अधिक की तेजी आई थी. मंगलवार को भी बैंक के शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
मार्केट कैप में बढ़ोतरी
पहली तिमाही के नतीजे के बाद बीएसई पर आईडीबीआई बैंक के शेयर 57.44 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2.45 फीसदी बढ़कर 58.85 रुपये पर पहुंच गए. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 62,729 करोड़ रुपये हो गया. सोमवार की तेजी के बाद आईडीबीआई बैंक का स्टॉक इस साल अब तक 6 फीसदी चढ़ा है. एक साल में इस स्टॉक ने 59 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ऑपरेशनल मुनाफा कितना बढ़ा?
आईडीबीआई बैंक का स्टॉक 27 जुलाई, 2022 को 52-सप्ताह के अपने निचले स्तर 34.85 रुपये और एक जनवरी, 2023 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 62 रुपये पर पहुंच था. जून की तिमाही में ऑपरेशन से बैंक का मुनाफा 47 फीसदी बढ़कर 3,019 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 2,052 करोड़ रुपये था. इंटरेस्ट से आईडीबीआई बैंक का नेट इनकम पहली तिमाही 61 फीसदी बढ़कर 3,998 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 2,488 करोड़ रुपये पर था.
NPA में सुधार
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.