
इस दिवाली दीयों में आम जनता कैसे भरेगी महंगा सरसों तेल? हर तरफ से उठे सवाल
AajTak
Diwali costly mustard oil: इस बार दिवाली पर रसोई गैस से लेकर राशन, सब्जी तक सब कुछ महंगा है. सबसे ज्यादा परेशान कर रहा है सरसों के तेल का रेट जो 200 रुपये लीटर के आसपास पहुंच गया है.
Diwali costly mustard oil: इस बार दिवाली पर आम जनता को महंगाई की चौतरफा मार झेलनी पड़ रही है. रसोई गैस से लेकर राशन, सब्जी, पेट्रोल-डीजल तक सब कुछ महंगा है. सबसे ज्यादा परेशान कर रहा है सरसों के तेल का रेट, जो खुदरा बाजार में 180 से 200 रुपये लीटर तक चल रहा है. कई लोगों ने तो सोशल मीडिया पर कुछ ब्रांडेड सरसों तेल के पैक शेयर किए हैं जिनमें रेट 265 रुपये लीटर तक दिख रहा है. सरसों के तेल का क्या भाव है? क्या आप इससे खुश है? रुकिए, तीन काले कृषि क़ानूनों का विपरीत प्रभाव अभी दो-चार वर्षों बाद और अधिक समझ में आएगा। pic.twitter.com/ihuRLngIEF सुबह से लेकर शाम तक जो खाना खरीदते हैं, जो सब्जी खरीदते हैं वह सब महंगा। भारत सरकार से पूछा गया कि सरसों का तेल सस्ता क्यों नहीं है, तो भारत सरकार के मंत्री कहते हैं सरसों के तेल में मिलावट नहीं हो पा रही है इसलिए तेल महंगा है। दो हज़ार रुपए का commercial सिलिंडर ढाई सौ का सरसों का तेल साठ रुपए किलो प्याज़ पकौड़ी तलेंगे तो ख़ुद ही तल जाएँगे युवा। कोई और रोज़गार बताया जाए अब। @BJP4India

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.