इस कंपनी ने कराया अडानी को करोड़ों का नुकसान, शेयर में भारी गिरावट... क्या आपके पास भी है?
AajTak
Adani Wilmar Q2 Results : अडानी विल्मर की आय सितंबर तिमाही में घटी है और ये कुल 12,331.20 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की इनकम 14,209.20 करोड़ रुपये रही थी.
भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कई कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी किए जा चुके हैं, लेकिन इनमें शामिल एक कंपनी ने उनका करोड़ों का नुकसान कराया है. ये फर्म है अडानी की खाद्य तेल वाली कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar). कंपनी ने अपनी सितंबर तिमाही के नतीजों (Adani Wilmar Q2 Results) का ऐलान किया, जिसके मुताबिक तीन महीनों में अडानी विल्मर को 131 करोड़ रुपये का नेट घाटा हुआ है.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे? Adani Wilmar ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि September Quarter में उसे 130.73 करोड़ रुपये का समेकित नेट घाटा हुआ है. खाद्य तेल बनाने वाली Adani Group की इस प्रमुख कंपनी अडानी विल्मर को इनकम से ज्यादा खर्च होने के कारण इस नुकसान को उठाना पड़ा है. इससे पिछल फाइनेंशियल ईयर की समान अधि में कंपनी को 48.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
अडानी विल्मर की इनकम घटी तिमाही नतीजों के मुताबिक, अडानी विल्मर की आय सितंबर तिमाही में घटी है और ये कुल 12,331.20 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की इनकम 14,209.20 करोड़ रुपये रही थी. यानी इस साल दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में बीते साल के मुकाबले कुल 1878 करोड़ रुपये की कमी आई है. वहीं कंपनी के मुताबिक, खर्च की अगर बात करें तो ये 12,439.45 करोड़ रुपये रहा है.
शुरुआती गिरावट के बाद संभला शेयर Adani Wilmar द्वारा सितंबर तिमाही के घोषित किए गए नतीजों में नुकसान के आंकड़े का असर गुरुवार को कंपनी के शेयरों पर जरूर दिखाई दिया, लेकिन ये कुछ देर के लिए ही था. शेयर बाजार (Stock Market) में शुरुआती कारोबार के दौरान Adani Wilmar Share गिरकर 311.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. हालांकि, जैसे-जैसे दिन का कारोबार आगे बढ़ा इसमें गिरावट थम गई और ये हरे निशान पर आ गया. खबर लिखे जाने तक दोपहर 2 बजे पर अडानी विल्मर का स्टॉक 1.11 फीसदी उछलकर 318.90 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस अडानी ग्रुप की इस 4145 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी के खराब नतीजों के चलते भले ही शेयरों पर कोई खास असर दिखाई न दिया हो, लेकिन इन आकंड़ों ने तमाम ब्रोकरेज हाउसेज को अपना टारगेट प्राइस बदलने के लिए मजबूर जरूर कर दिया है. नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने Adani Wilmar Target Price में संशोधन करते हुए इसे घटाया है. ब्रोकरेज ने इसे पूर्व के 600 रुपये से कम करते हुए 515 रुपये कर दिया है. हालाकि, टारगेट प्राइस में कटौती करने के बावजूद इस कंपनी के शेयरों की बाय रेटिंग को बरकरार रखा है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. आज (गुरुवार), 21 नवंबर 2024 को ब्रेंट क्रूड 73.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 21 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.