![इन 28 कंपनियों की कमाई 100% से ज्यादा बढ़ी, किसका शेयर निवेश लायक?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202111/share_file_0-sixteen_nine.jpg)
इन 28 कंपनियों की कमाई 100% से ज्यादा बढ़ी, किसका शेयर निवेश लायक?
AajTak
Nifty की 50 में से 36 कंपनियां अपने परिणाम जारी कर चुकी हैं और इनमें से 28 ने अपनी कमाई में 100% उछाल आने की बात कही है.
इस समय एक के बाद एक कंपनियां अपने जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के परिणाम घोषित कर रही हैं. Nifty की 50 में से 36 कंपनियां अपने परिणाम जारी कर चुकी हैं और इनमें से 28 ने अपनी कमाई में 100% उछाल आने की बात कही है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या इन कंपनियों में निवेश करना चाहिए?
अब तक जारी 28 कंपनियों के परिणामों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा शुद्ध लाभ JSW Steel का बढ़ा है. पिछले साल जुलाई-सितंबर की तुलना में कंपनी का मुनाफा इस साल 324% बढ़कर 6,576 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंपनी की सेल 71% बढ़कर 31,909 करोड़ रुपये हो गई है. (Photo : Getty)
Tata Group की Titan Company Limited का शुद्ध लाभ भी जुलाई-सितंबर 2021 में 268% बढ़ा है. वहीं कंपनी की कुल बिक्री भी 76% बढ़ी है. इस तरह इन कंपनियों की आने वाले समय में ग्रोथ को लेकर शेयर बाजार का रुख बुलिश है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.