
इंफोसिस के शेयर 12 फीसदी टूटे, क्या खरीदने का सही समय? जानें एक्सपर्ट्स की राय
AajTak
इंफोसिस ने जून तिमाही के नजीते में बताया कि उसका मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, बाजार के अनुमान के मुताबिक कंपनी का मुनाफा कम रहा है. इस वजह से शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस लिमिटेड (Infosys shares) के शेयर दबाव में हैं. जून तिमाही के आए नतीजों के बाद से इंफोसिस के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, बीच में दो दिन स्टॉक में तेजी देखने को मिली. लेकिन शुक्रवार को फिर से इंफोसिस के शेयर टूट गए.
बीते दिन इंफोसिस के शेयर 1,352.85 रुपये के पिछले बंद मुकाबले 1.28 प्रतिशत फिसलकर 1,335.55 रुपये के दिन के निचले स्तर पर आ गए. फिर दिन के कारोबार के बंद होने तक इंफोसिस के शेयर 0.92 फीसदी गिरकर 1,340.35 रुपये पर बंद हुए.
12 फीसदी की गिरावट
शुक्रवार को बंद होने वाली कीमत के अनुसार, साल-दर-साल (YTD) आधार पर इंफोसिस के शेयरों में 12 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. हाल की में कंपनी ने अपने पूरे साल के रेवेन्यू वृद्धि के गाइडेंस को आधा कर दिया था. इस वजह से इसके शेयरों में भारी गिरावट आई थी.
कितने रुपये पर नजर आ रहा सपोर्ट?
मार्केट के जानकरों की मानें, तो काउंटर पर 1,300 रुपये के आसपास सपोर्ट देखा जा सकता है. बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार, दो एनालिस्ट ने इसे मौजूदा स्तरों पर होल्ड करने का सुझाव दिया. उनमें से एक ने कहा कि निवेशक इस स्टॉक को 1,250 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 1,450 रुपये तक के टार्गेट के लिए खरीद सकते हैं. दूसरी ओर एक अन्य विश्लेषक ने कहा कि 1,305 रुपये से नीचे के डेली क्लोजिंग शॉर्ट टर्म में 1,240 रुपये तक पहुंच सकता है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.