
इंडिया के डॉलर मिलियनर्स, बढ़ती जा रही है जायदाद, लेकिन घटती जा रही है खुशियां
AajTak
Hurun India Wealth Report 2022: इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में डॉलर मिलियनर्स की तादाद 2021 में 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में इन रईस परिवारों के शौक और पसंद-नापंसद के बारे में भी बताया गया है.
भारत में कम-से-कम एक मिलियन डॉलर (करीब सात करोड़ रुपये) की प्रॉपर्टी रखने वाले परिवारों की तादाद 2021 में सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 4.58 लाख हो गई. हुरुन इंडिया वेल्थ रिपोर्ट 2021 (Hurun India Wealth Report 2021) में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट है. इसके साथ ही इसमें इन अमीर लोगों की लग्जरी लाइफस्टाइल और पसंद-नापसंद की बात भी कही गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक सात करोड़ से अधिक संपत्ति वाले सबसे ज्यादा परिवार मुंबई में है. इसके बाद दिल्ली और कोलकाता का स्थान आता है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में डॉलर-मिलियनर्स की तादाद 2026 तक छह लाख के पार पहुंच सकती है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.