'आपको शर्म नहीं आती', पैपराजी पर क्यों भड़कती हैं जया बच्चन? एक्ट्रेस ने बताया
AajTak
अक्सर ही जया बच्चन को मीडिया या पैपराजी पर भड़कते देखा गया है. नातिन नव्या नंदा के पॉडकास्ट पर जया बच्चन ने अपने इस रिएक्शन पर बात की है. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें पैपराजी से इसलिए दिक्कत है, क्योंकि वह उनकी पर्सनल लाइफ में दख्लअंदाजी करते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटीशियन जया बच्चन का मानना है कि मीडिया हमेशा ही सेलेब्स को स्टीरियोटाइप करती नजर आती है. और इसमें वह दोराय नहीं समझती हैं. नातिन नव्या नंदा की पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड 'लाइमलाइट एंड लेमन्स' पर जया बच्चन कहती हैं कि वह नफरत करती हैं उन लोगों से जो उनकी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी करते हैं. नव्या नवेली नंदा खुद का पॉडकास्ट चलाती हैं, जिसका नाम है 'व्हॉट द हेल नव्या'.
एक्ट्रेस ने दी सफाई जया बच्चन कहती हैं कि मुझे नफरत होती है. नफरत करती हूं उन लोगों से जो मेरी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी करते हैं. अपने पेट मेरे से जुड़ी न्यूज से भरते हैं. अपनी दुकान चलाते हैं. मुझे ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं. मैं मीडिया को हमेशा कहती हूं कि आपको शर्म नहीं आती है क्या?
इसपर नव्या कहती हैं कि तो यह बात तो आपको शुरू से पता थी कि अगर आप एक एक्ट्रेस बनेंगी तो आपके साथ ऐसा होगा. जया बच्चन ने कहा कि हां पता थी, लेकिन मैंने अपनी लाइफ केटर नहीं की और न ही कभी एंडॉर्स की है, जिस तरह से वो लोग आते हैं, मुझे खराब महसूस होता है. मैं अपसेट हो जाती हूं. मैं यह आज नहीं कह रही हूं. मैं यह अपने करियर के पहले दिन से कहती आ रही हूं. मुझे कोई परेशानी नहीं, अगर तुम मेरे काम से जुड़ी बात करोगे. आप अगर कहोगे कि यह खराब एक्ट्रेस हैं. इन्होंने यह फिल्म खराब की है. यह अच्छी नहीं लग रही हैं. यह सब ठीक है, क्योंकि वह विजुअल मीडिया है. लेकिन बाकी की मेरी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें मुझे खराब लगती हैं. लोग आते हैं, कुछ सेकंड के लिए देखते हैं और फिर चले जाते हैं. क्या हो रहा है ये. इस तरह थोड़ी न होता है कि आओ, फोटो क्लिक करो और चले जाओ. मत आओ न फोटो लेने.
जया बच्चन ने ट्रोलिंग को लेकर कहा कि अगर लोग मेरे खराब मुंह और गुस्से वाले मुंह को दिखाकर अपनी दुकान चलाना चाहते हैं और यूट्यूब, इंस्टाग्राम या ट्विटर पर अपना कॉन्टेंट बेचना चाहते हैं तो मुझे फर्क नहीं पड़ता. करते रहो. मैं ध्यान नहीं देती. पर्सनली मुझे लेकर वह कुछ भी सोच सकते हैं, मेरे काम को लेकर एक राय रख सकते हैं, मुझे खराब बोल सकते हैं, मेरे मुंह को खराब तरह से दिखा सकते हैं, मैं खराब एक्टर हूं, कह सकते हैं, लेकिन मेरे पर्सनल कैरेक्टर के बारे में चीजें लिखना गलत है. मेरे बारे में लिखते हैं कि इन्हें केवल गुस्सा कैसे होना है, यही आता है. अरे गुस्सा? हां मैं होऊंगी, क्योंकि आप मेरी पर्सनल लाइफ में दख्लअंदाजी कर रहे हैं. जब मैं कहीं जा रही हूं तो आप मेरी फोटो ले रहे हैं. क्यों? मैं इंसान नहीं हूं क्या जो फोटो ले रहे हो?
जया बच्चन का यह भी कहना रहा कि सेलेब्स के वीडियोज ये लोग लेते हैं और उसे अलग-अलग कट करके अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर लगाते हैं. मीडिया वाले क्या लेते हैं और फिर क्या करके लगाते हैं, दोनों चीजें अलग हैं. तो आपके पास आजादी है ये सब करने की, लेकिन मेरी आजादी का क्या? कुछ लोग कॉमेंट करते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि मेरी ओर से उन्हें रिएक्शन मिलेगा. उसपर बात होगी. फिर उसपर तू-तू-मैं-मैं होगी. तो कुछ सैलेब्स ऐसा भी मैं देखती हूं, जिन्हें यह करना अच्छा लगता है.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.