आपके पास नहीं है Demat Account? फिर भी कर सकते हैं LIC IPO में अप्लाई, जानें- प्रोसेस
AajTak
शेयर बाजार में कोई भी कारोबार करने के लिए डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य है. आप किसी आईपीओ में पैसे लगाना चाहते हों या किसी स्टॉक को खरीदना चाहते हों, बिना डीमैट अकाउंट के आप ये काम नहीं कर सकते हैं.
सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का बहुप्रतीक्षित आईपीओ (LIC IPO) इस सप्ताह रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) के लिए खुलने वाला है. एलआईसी का ऐतिहासिक IPO सोमवार से ही एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) के लिए खुल चुका है. अब यह 4 मई से रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खुलने वाला है. रिटेल इन्वेस्टर्स एलआईसी आईपीओ में 09 मई तक बोली लगा सकेंगे.
इस बीच ग्रे मार्केट में प्रीमियम (LIC IPO GMP) बढ़ने से इस बात की उम्मीद अधिक हो गई है कि एलआईसी के इन्वेस्टर्स को लिस्टिंग के दिन ही ठीक-ठाक फायदा हो जाए. इस बीच वैसे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है, जो इस आईपीओ में पैसे तो लगाना चाहते हैं, लेकिन उनके पास अभी तक डीमैट अकाउंट (Demat Account) नहीं है.
QR Code स्कैन करते ही खुलेगा Demat Account
फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) ने लोगों के लिए एलआईसी आईपीओ का एक्सेस आसान बनाने की मुहिम शुरू की है. इसके तहत पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications ने किराना दुकानों व मोहल्ले की अन्य दुकानों पर एक खास क्यूआर कोड (QR Code) लगाने की शुरुआत की है. ये क्यूआर कोड पेटीएम मनी (Paytm Money) की ओर से लगाए जा रहे हैं. इनकी खासियत है कि जैसे ही आप इन्हें स्कैन करेंगे, आप चुटकियों में बिना किसी शुल्क के डीमैट अकाउंट (Demat Account) खोल सकेंगे. इस तरह आप भी एलआईसी आईपीओ से कमाई कर सकेंगे.
IPO खुलने से पहले ही कर सकेंगे अप्लाई
दरअसल शेयर मार्केट में किसी भी प्रकार का ट्रेड करने के लिए डीमैट अकाउंट होना जरूरी है. इसी कारण एलआईसी आईपीओ में इन्वेस्ट करने के लिए भी डीमैट अकाउंट जरूरी हैं. पेटीएम ने इसी कारण खास पहल की शुरुआत की है, ताकि जो लोग अभी तक डीमैट अकाउंट नहीं खुलवा पाए थे, वे भी एलआईसी आईपीओ में हिस्सा ले सकें. पेटीएम ने प्री-ओपन आईपीओ अप्लिकेशन की भी शुरुआत की है. यह इन्वेस्टर्स को आईपीओ के खुलने से पहले ही अप्लाई करने में मदद करेगा. ये प्री अप्लिकेशन पेटीएम मनी के सिस्टम में रिकॉर्ड हो जाएंगे. जैसे ही आईपीओ लाइव होगा, पेटीएम मनी सारे रिकॉर्ड स्टॉक मार्केट को भेज देगा.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...