
आधार कार्ड खो गया, अब क्या करें? महज 50 रुपये में पाएं चमचमाता PVC कार्ड
AajTak
बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, हर काम में आधार नंबर मांगा जाता है. अब कोरोना वैक्सीन भी आधार कार्ड देखकर लगाई जा रही है. आज के दौर में एड्रेस प्रूफ के तौर पर सबसे ज्यादा आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है.
बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, हर काम में आधार नंबर मांगा जाता है. अब कोरोना वैक्सीन भी आधार कार्ड देखकर लगाई जा रही है. आज के दौर में एड्रेस प्रूफ के तौर पर सबसे ज्यादा आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है. साथ ही बच्चों के एडमिशन में भी आधार कार्ड की जरूरत होती है. अगर इतना महत्वपूर्ण दस्तावेज यानी आपका आधार कार्ड किसी वजह से खो जाता है, तो आप परेशान हो जाते हैं. परेशान होना भी लाजिमी है. लेकिन आप चंद दिन में दूसरा आधार कार्ड मंगवा सकते हैं. वो भी नया पोलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड, जो बिल्कुल एटीएम कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड जैसा दिखता है, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में कैरी कर सकते हैं. यानी अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप घर बैठे दूसरा आधार कार्ड (आधार रीप्रिंट) मंगवा सकते हैं. इसके लिए महज आपको 50 रुपये खर्च करने होंगे, जिसमें स्पीड पोस्ट का खर्च भी जुड़ा हुआ है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अब आधार कार्ड का पोलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड जारी कर रहा है. कैसे दूसरा आधार कार्ड मंगवाएं विस्तार से नीचे जानिए.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.