
‘आत्मनिर्भर कृषि ऐप’ लॉन्च, एक क्लिक पर ऐसे पाएं खेती से जुड़ी हर जानकारी
AajTak
‘आत्मनिर्भर भारत’ में किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने एक नई ऐप ‘आत्मनिर्भर कृषि ऐप’ लॉन्च की है. इस ऐप पर किसान खेती से जुड़ी सभी जानकारियों को एक ही जगह पर पा सकते हैं. इससे उन्हें अलग-अलग जानकारी के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भटकना नहीं होगा...
‘आत्मनिर्भर भारत’ में किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने एक नया ऐप ‘आत्मनिर्भर कृषि ऐप’ लॉन्च किया है. किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी देने के लिए देश में अभी कई प्लेटफॉर्म काम करते हैं, इस ऐप पर सरकार उन सभी जानकारियों को एक ही जगह पर लाई है. इससे किसानों को खेती-किसानी की अलग-अलग जानकारी के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भटकना नहीं होगा और वो बस अपने स्मार्टफोन पर एक टैप से पूरी जानकारी पा सकेंगे. (Photo : Reuters) पीटीआई की खबर के मुताबिक किसानों की जरूरत से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को सरकार ने ‘किसान मित्र’ नाम के राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एकत्रित किया गया है. इसमें कृषि विभाग, मौसम विभाग, इसरो, नेशनल वाटर इंफॉर्मेटिक्स सेंटर, भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र और सरकार के अन्य मंत्रालय एवं विभागों की किसानों के लिए उपयोगी जानकारी शामिल है. इसी जानकारी को अब ज्यादा आसान तरीके से किसानों को इस ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है. (File Photo) ‘आत्मनिर्भर कृषि ऐप’ देश की 12 स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध होगी. इसमें अंग्रेजी के साथ-साथ हिन्दी, तमिल, मराठी, गुजराती और बांग्ला शामिल है. ऐप पर जानकारी पढ़ने की जरूरत भी नही हैं. किसान 12 भाषाओं में इस जानकारी का अनुवाद सुन भी सकते हैं. इस ऐप को टेक महिन्द्रा ने तैयार किया है.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.