आज है परिणीति-राघव की मेहंदी सेरेमनी, जानिए क्या हैं इंतजाम
AajTak
झीलों की नगरी उदयपुर में आप पार्टी के नेता राघव चड्डा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी होने जा रही है। 23 सितंबर शनिवार से दोनों के शादी के फंक्शन भी शुरू हो जाएंगे। इधर, इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बीच, दोनों शुक्रवार सुबह उदयपुर पहुंच गए हैं। इससे पहले दोनों दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.