आज का दिन: महबूबा के पासपोर्ट को अपडेट न करने का क्या है कारण?
AajTak
विदेश मंत्रालय ने 'राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के मद्देनज़र रखते हुए महबूबा मुफ्ती का पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया. इस घटना के बाद महबूबा ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी ज़ाहिर की है.
देश में सोमवार को एक तरफ होली का जश्न था तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के सोपोर में भारतीय सेना की आंतकियों से मुठभेड़ चल रही थी. सोपोर में बीडीसी चेयरपर्सन फ़रीदा खान पर कल आतंकवादियों ने हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल फ़रीदा खान को इलाके़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनपुट्स के मुताबिक, बीडीसी चेयरपर्सन पर हमले के बाद इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई थी. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी और एक स्थानीय नागरिक को भी गंभीर चोटें आई हैं, वहीं एक पुलिस अधिकारी ने अपनी जान गंवा दी. आंतकी घटना के बीच ही जम्मू-कश्मीर से एक और खबर आई. विदेश मंत्रालय ने 'राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के मद्देनज़र रखते हुए महबूबा मुफ्ती का पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया. इस घटना के बाद महबूबा ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट के लिए दिया गया मेरा आवेदन रद्द कर दिया गया है, क्या एक पूर्व मुख्यमंत्री देश के लिए खतरा है और तंज भी कसा कि अगस्त 2019 के बाद से कश्मीर में हासिल की गई सामान्य स्थिति का स्तर ये है, कि यहां एक पूर्व मुख्यमंत्री को पासपोर्ट देना राष्ट्र की संप्रभुता के लिए खतरा हो जाता है. आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को करीब पांच घंटे पूछताछ की थी. अब ईडी की टीम ने अपना पूरा ध्यान महबूबा मुफ्ती के घर पर छापेमारी में पिछले साल मिली दो डायरियों पर लगा दिया है. लेकिन फ़िलहाल सवाल ये है कि महबूबा के पासपोर्ट को अपडेट न करने का कारण क्या है? क्या उन्हें कोर्ट से कोई राहत मिलेगी?More Related News
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.