आजतक के 'वॉर रिपोर्टर्स' से जानिए, Ukraine में कैसे की गई थी ग्राउंड रिपोर्टिंग
AajTak
आजतक के वो रिपोर्टर जिन्होंने यूक्रेन की हर खबर आप तक पहुंचाई थी, अब उनकी वतन वापसी हो गई है. उन सभी ने वहां के अनुभव, चुनौतियां पूरी देश के साथ साझा की हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को दुनिया के कई मीडिया चैनल ने कवर किया, सभी ने अपने-अपने स्तर पर लोगों तक खबरें पहुंचाने का काम किया. लेकिन जितना तेज, जितना सटीक और जितना बेहतर आजतक साबित हुआ, दर्शकों ने भी उस पर पूरा भरोसा जताया. अब वो अटूट भरोसा इसलिए बना रहा क्योंकि आजतक के 'वॉर रिपोर्टर्स' ने जमीन से लोगों तक वो सच्चाई पहुंचाई जो विदेशी मीडिया कई मौकों पर दबा जाता था.
भाषा बनी चुनौती, ट्रैवल भी खतरनाक
अब वहीं आजतक के जाबाज रिपोर्टर्स अपने देश वापस आ गए हैं. उन्होंने पूरे देश के साथ अपना वो अनुभव साझा किया है जो उन्होंने यूक्रेन में अपनी आंखों के सामने देखा. गौरव सावंत ने बताया कि यूक्रेन में रिपोर्टिंग के दौरान सबसे बड़ी चुनौती भाषा की थी. वो लोग वहां पर ना हिंदी समझ पाते थे और ना ही अंग्रेजी. ऐसे में बातचीत करना ही सबसे ज्यादा मुश्किल हो जाता था. वहीं क्योंकि युद्ध के दौरान रूस द्वारा लगातार बमबारी हो रही थी, ऐसे में कैब सर्विस, ट्रेन ट्रैवल प्रभावित हो गया था. ऐसे में जहां भी जाना पड़ता था, तो खुद ही ड्राइव करना होता था.
गौरव ने ये भी बताया कि कई मौकों पर उन पर और उनके कैमरामैन पर बंदूक तान दी जाती थी. पूरी जांच की जाती थी, उन्हें जमीन पर लेटा दिया जाता था. कैमरा चेक होता था, फोन चेक होता था और हर वो संवेदनशील तस्वीर डिलीट करवा दी जाती थीं जिससे उन्हें सुरक्षा का खतरा रहता.
विश्वास करें या नहीं, सबसे बड़ा सवाल
आजतक के लिए अंतरराष्ट्रीय खबरें कवर करने वालीं गीता मोहन ने भी रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अपनी रिपोर्टिंग से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने हर खबर सबसे पहले दर्शकों तक पहुंचाई. अब अपने अनुभव के बारे में उन्होंने बताया कि यूक्रेन में दो सबसे बड़ी चुनौती थीं. एक तो ये रहा कि जिससे वे खबर ले रही हैं, वो कितना भरोसेमंद है, यानी की सोर्स पर विश्वास किया जा सकता है या नहीं. उनकी माने तो एक डर हमेशा रहता था कि कही कोई सोर्स धोखा दे जाए और उन्हें सेना के हवाले कर दे. लेकिन दो से तीन दिन बाद ही गीता मोहन ने जमीन पर अपने कई सारे कॉन्टैक्ट बना लिए थे और फिर वे खुद ही ड्राइव कर जगह-जगह जातीं और रिपोर्टिंग करतीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.