
अमेरिका में हड़कंप... SVB और सिग्नेचर बैंक डूबे, संकट में फंस सकते हैं और 110 बैंक!
AajTak
कैलिफोर्निया के सेंटा क्लारा स्थित सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) 10 मार्च को फेल हो गया था. बैंक की वित्तीय स्थिति को लेकर सहमे जमाकर्ता अपनी रकम निकालने के लिए लाइन में लग गए थे. ये अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर के इतिहास में 2008 में लीमन ब्रदर्स के फेल होने के बाद दूसरी सबसे बड़ी बैंक नाकामी थी.
अमेरिका (America) के बैंकिंग संकट (Banking Crisis) की मुश्किलें जल्द खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं. बीते दो हफ्तों में अमेरिका में 2 बैंकों पर ताला लग गया है. लेकिन अमेरिका के कई दूसरे बैंकों पर भी इस संकट का साया गहराता नजर आ रहा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद अमेरिका का बैंकिंग संकट अपनी चपेट में कई और बैंकों को भी ले सकता है. ये कई और बैंक कोई छोटा मोटा आंकड़ा नहीं हैं. अंदेशा है कि अगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो फिर अमेरिका के लगभग 110 बैंक सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक जैसे संकट में फंस सकते हैं.
सरकारी मदद के बावजूद बैंकों पर खतरा!
बैंकिंग संकट को सुलझाने के लिए अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने बैंकों को 250 अरब डॉलर की वित्तीय मदद मुहैया करवाई है. लेकिन सरकार की इस भारी भरकम सहायता राशि के बावजूद बैंकों के शेयर में लगातार गिरावट का रुख देखा जा रहा है. हालांकि अमेरिका की ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन इस मुद्दे पर सरकार का बचाव करते हुए कह रही हैं कि कुछ बैंकों के डूबने से समूचे बैकिंग सिस्टम को फेल करार नहीं दिया जा सकता है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि अमेरिका का बैंकिंग सिस्टम मजबूती के साथ खड़ा है.
सरकार बनी बैंकों का सहारा!
अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद बैंकिंग सेक्टर पर मंडराते खतरे की बात को खारिज करते हुए कहा है कि कुछ बैंकों के नाकाम होने से अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम की मजबूती पर कोई असर नहीं होगा. येलेन ने दावा किया है कि बैंकिंग सेक्टर के हालात अब स्थिर होने लगे हैं. येलेन ने अमेरिकन बैंकर्स एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में इन बैंकों के डूबने के बाद पैदा हुई आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया. लेकिन इसके साथ ही येलेन ने चेताया है कि इस संकट के ना थमने पर आगे चलकर वित्तीय स्थिरता के लिए जोखिम पैदा हो सकता है.
अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम की दूसरी सबसे बड़ी नाकामी!

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.