
अमेरिका के इस कदम से शेयर बाजारों में हाहाकार... आज भारत क्या करेगा?
AajTak
अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने से ये साल 2008 के बाद से सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. अगर इसके अनुरूप आज हो रही MPC बैठक में आरबीआई कोई कड़ा कदम उठाती है, तो ये लोगों के लिए बड़ा झटका साबित होगा. क्योंकि अगर रेपो रेट में फिर इजाफा होता है, तो Loan और महंगे हो जाएंगे.
भारत समेत दुनिया भर में महंगाई (Inflation) परेशानी का बन गई है. इस पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशें भी नाकाम साबित हो रही हैं. अमेरिका में महंगाई दर (US Inflation Rate) का आंकड़ा चार दशक के उच्च स्तर पर बना हुआ है और इसे काबू में करने के लिए फेड रिजर्व ब्याज दरों में एक के बाद एक लगातार वृद्धि करता जा रहा है.
बुधवार को फिर से US Fed ने दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी. अमेरिका के इस फैसले से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पर भी दबाव बढ़ सकता है. आशंका जताई जा रही है कि आरबीआई भी कड़ा कदम उठा सकता है.
US में ब्याज दर बढ़कर 4% पर पहुंची पहले बात कर लेते हैं अमेरिका की, तो बता दें महंगाई पर काबू पाने के लिए अमेरिका ने एक बार फिर सख्त कदम उठाया है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार रात प्रमुख ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस लगातार चौथी वृद्धि के बाद US Fed Interest rate 3.75 फीसदी से बढ़कर 4 फीसदी पर पहुंच गया है. हालांकि, फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने इस बात की ओर भी इशारा किया है कि महंगाई पर लगाम के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी का यह आखिरी स्टेज हो सकता है.
US Federal Reserve का ये फैसला अमेरिकी शेयर बाजारों को पसंद नहीं आया और वे भरभराकर गिर पड़े. Indian Stock market की बात करें तो अमेरिका में ब्याज दरों में इजाफे का असर दिखाई दिया और शुरुआती कारोबार में बाजर के दोनों इंडेक्स बुरी तरह टूट गए. सेंसेक्स (Sensex) जहां 250 अंकों से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं निफ्टी (Nifty) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. हालांकि, कारोबारी दिन बढ़ने के साथ बाजार में मामूली सुधार देखने को मिल रहा है.
उच्च स्तर पर बनी हुई है महंगाई दर अमेरिका में उपभोक्ता मुद्रास्फीति हालांकि सितंबर में मामूली रूप से घटकर 8.2 फीसदी पर जरूर आ गई है, लेकिन अभी भी यह तय लक्ष्य से करीब 2 फीसदी से भी ज्यादा हाई है. अगस्त 2022 में यह 8.3 फीसदी पर रही थी. महंगाई दर ने अमेरिका में पिछले चार दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस काबू में करने के लिए ही यूएस फेड को ब्याज दरों में बढ़ोतरी का कड़ा फैसला लेना पड़ रहा है, जो लगातार जारी है. अमेरिका में की जा रही ब्याज दरों में बढ़ोतरी सीधे तौर पर भारत को भी प्रभावित करने वाली है.
भारत पर ऐसे होगा असर अमेरिका में ब्याज दरों के बढ़ने से भारत पर असर की बात करें तो ये कई जगह दिखाई देगा. एक ओर जहां इन्वेस्टर्स भारतीय शेयर बाजारों (Indian Stock Market) में निवेश करने के बजाय अमेरिकी बाजारों का रुख करेंगे. तो इससे घरेलू बाजारों से विदेशी निवेशकों की निकासी और बढ़ जाएगी. FII के भारत से बाहर निकलने से बाजार में गिरावट का सिलसिला देखने को मिल सकता है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.