
अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट, भारत में क्यों गिर रहे रिलायंस-TCS जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर?
AajTak
अमेरिका और यूरोप के बैंकिंग संकट का दबाव दुनिया भर के बाजारों में नजर आ रहा है. भारत में भी देश की सबसे बड़ी कंपनियों के शेयरों पर इसका असर नजर आ रहा है. वहीं, बैंकों के शेयरों पर भी इसका प्रभाव दिख रहा है.
अमेरिका और यूरोप के बैंकिंग संकट (USA-Europe Banking Crisis) से दुनिया भर के मार्केट को झटका लगा है. भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं है. स्टॉक मार्केट में लिस्टेड भारत की बड़ी कंपनियों के शेयरों में पिछले दिनों गिरावट आई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Indutstries) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में गिरावट आई है. अमेरिका और यूरोप के बैंकिंग संकट के बीच भारत के बैंकों के शेयरों पर भी दबाव नजर आ रहा है. अमेरिका में दो बैंकों पर ताला लग गया है और कई दूसरे बैंकों पर भी इस संकट का साया गहराता नजर आ रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर
भारतीय स्टॉक मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले कुछ दिनों में टूटे हैं. हालांकि, सोमवार को इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. लेकिन मार्च के महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लगातार आठ दिन टूटे थे. इसके बाद इसमें तेजी देखने को मिली थी. फिलहाल के आंकड़े को देखें, तो पिछले पांच दिनों रिलायंस के शेयरों में 0.79 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, पिछले एक महीने में ये स्टॉक 6.24 फीसदी टूटा है.
आज सुबह के कारोबार में ये 2,219.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. मार्केट के जानकारों का कहना है कि बढ़ती ब्याज दरों की वजह से रिलायंस के रिटेल और टेलीकॉम के कारोबार में सुस्ती देखने को मिल रही है. इसका असर स्टॉक पर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा FII की बिकवाली की वजह से भी शेयर गिर रहा है.
TCS के शेयरों का हाल
टीसीएस के शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है. लेकिन इस आईटी कंपनी के शेयरों में पिछले पांच दिनों में 0.12 फीसदी टूटा है. अभी तक अमेरिका के दो बैंक डूब चुके हैं लेकिन आशंका है की अगर फेड रिजर्व एक बार फिर से ब्याज दरों में इजाफा करता है तो इससे कई और बैंकों पर संकट आ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो फिर इसका असर भारत की IT इंडस्ट्री पर भी पड़ सकता है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.