अब यूरोप में भी UPI का जलवा, यह देश भी अपना रहा 'भारत का प्रॉडक्ट'
AajTak
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की इंटरनेशनल यूनिट ने फ्रांस में यूपीआई और रूपे को उपलब्ध कराने के लिए एक समझौता किया है. यह समझौता फ्रांस की Lyra Network के साथ हुआ है.
फिनटेक सेक्टर (Fintech Sector) में भारत की धमक अब ग्लोबल होने लगी है. पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी यूपीआई (UPI) और रूपे (Rupay) की पहुंच अब यूरोप (Europe) तक होने वाली है. आने वाले समय में फ्रांस (France) में यूपीआई और रूपे दोनों की सर्विस उपलब्ध होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले भारत के बाहर नेपाल (Nepal) समेत कुछ अन्य देश भी यूपीआई और रूपे कार्ड को अपना चुके हैं.
फ्रांस की इस कंपनी से NPCI का समझौता
खबरों के अनुसार, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की इंटरनेशनल यूनिट ने फ्रांस में यूपीआई और रूपे को उपलब्ध कराने के लिए एक समझौता किया है. यह समझौता फ्रांस की Lyra Network के साथ हुआ है. खबरों के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'पूरी दुनिया यह देख रही है कि भारत हर महीने 5.5 बिलियन यूपीआई ट्रांजेक्शन (UPI Transaction) कर रहा है. यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है. फ्रांस के साथ हुआ ताजा समझौता एक बड़ा कदम है.'
भारतीय पर्यटकों को फ्रांस में होगी सुविधा
Lyra Network के साथ हुए समझौते के अमल में आने के बाद भारतीय पर्यटक (Indian Tourist) फ्रांस में भी बिना किसी रुकावट के पेमेंट कर सकेंगे. फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने बताया कि डिजिटल पेमेंट का (Digital Payment) यह पारदर्शी तरीका फ्रांस में काफी प्रभावी होने वाला है. उन्होंने बताया कि एक बार वो डॉक्टर के पास गए, जहां सिर्फ कैश या चेक से ही पेमेंट हो सकता था. इस कारण उन्हें एटीएम जाना पड़ गया था. उन्होंने कहा, 'अगर यूपीआई फ्रांस में उपलब्ध हुआ तो फ्रांस के लोगों को भी बहुत फायदा होगा.'
पहले ही यूपीआई को अपना चुके ये देश
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.