
अब मेडिकल सेक्टर में करें निवेश, ये कंपनी लाएगी 1500 करोड़ का IPO
AajTak
कोरोना महामारी के बावजूद शेयर मार्केट का प्रदर्शन शानदार रहा है. इसी के चलते IPO बाजार में भी रौनक छाई हुई है. अब बहुत जल्द मेडिकल सेक्टर की एक कंपनी अपना 1500 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च कर सकती है. पढ़ें पूरी खबर..
कोरोना काल में मेडिकल डिवाइसेस की कमी पूरे देश ने देखी. आगे इसका बाजार बड़ा होने की पूरी उम्मीद है. इसी बीच मेडिकल डिवाइसेस बनाने वाली एक कंपनी Sahajanand Medical Technologies ने अपना 1500 करोड़ रुपये का IPO लाने की घोषणा की है. जानें कंपनी के IPO से जुड़ी पूरी डिटेल्स (Photo : Getty)
Sahajanand Medical Technologies ने अपने IPO के लिए मार्केट रेग्युलेटर SEBI के पास आवेदन किया है. यानी उसने Draft Red Herring Prospectus (DRHP) जमा कराया है. DRHP के मुताबिक इस 1500 करोड़ रुपये के IPO में 410.33 करोड. रुपये के मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 1089.67 करोड़ रुपये के शेयर ‘ऑफर फॉर सेल’ (OFS) पर होंगे. (File Photo)
OFS में कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों में धीरज कुमार एस. वसोया 100 करोड़ रुपये तक, श्री हरि ट्रस्ट 33.75 करोड़, समारा कैपिटल मार्केट होल्डिंग 635.56 करोड़ और NHPEA Sparkle Holding 320.36 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री करेंगे. (Photo : Getty)

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.