
अब तक 24 लाख टैक्सपेयर्स को मिला इतना Income Tax रिफंड, कॉरपोरेट्स को 50,000 करोड़ से ज्यादा वापस!
AajTak
आयकर विभाग ने देश में 30 अगस्त 2021 तक करीब 24 लाख टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिफंड जारी किया है. इसमें व्यक्तिगत और कॉरपोरेट आयकरदाता दोनों शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने Income Tax रिटर्न दाखिल करने वाले करीब 24 लाख टैक्सपेयर्स को अब रिफंड जारी किया है. इसमें कॉरपोरेट सेक्टर के टैक्सपेयर्स को 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया गया है. CBDT issues refunds of over Rs. 67,401 crore to more than 23.99 lakh taxpayers between 1st April, 2021 to 30th August, 2021. Income tax refunds of Rs. 16,373 crore have been issued in 22,61,918 cases & corporate tax refunds of Rs. 51,029 crore have been issued in 1,37,327 cases.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.