
अब चंद दिनों की मेहमान है महंगाई, RBI गवर्नर ने किया ये बड़ा दावा
AajTak
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गर्वनर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा है कि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही (अक्टूबर से मार्च के बीच) महंगाई की दर में गिरावट आने की उम्मीद है.
महंगाई (Inflation) की मार झेल रहे लोगों को आने वाले कुछ महीनों में बड़ी राहत मिल सकती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गर्वनर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) का कहना है कि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही (अक्टूबर से मार्च के बीच) से महंगाई दर में गिरावट आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सभी तरह के मौद्रिक उपाय करना जारी रखेगा. फिलाहल ग्रोथ को लेकर अच्छे संकेत दिख रहे हैं.
धीरे-धीरे कम होगी महंगाई
कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन में बोलते हुए दास ने कहा कि मौजूदा समय में सप्लाई का आउटलुक काफी बेहतर नजर आ रहा है. सभी इंडिकेटर्स 2022-23 की दूसरी छमाही अर्थव्यवस्था की रिकवरी के संकेत दे रहे हैं. हमारा आकलन है कि हमारा वर्तमान कि मुद्रास्फीति धीरे-धीरे कम हो सकती है. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को झटका लगने की आशंका कम हो जाएगी.
दुनिया भर में बढ़ी महंगाई
पीटीआई की खबर के मुताबिक दास ने कहा कि ये ऐसा वक्त है, जब पूरी दुनिया में महंगाई दर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं, ग्लोबल ट्रेड में गिरावट आई है. कुछ समय के लिए उन चीजों पर महंगाई का असर पड़ सकता, जो नियंत्रण से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में स्थिरता को बनाए रखने के लिए रिजर्व बैंक अपनी पॉलिसी बदलते रहेगा.
रेपो रेट में इजाफा

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.