
अब कतार में लगने की जरूरत नहीं, रेलवे ने फिर शुरू की ये सुविधा!
AajTak
रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिली है, अब यात्री जनरल टिकट के ऑनलाइन बुक कर पाएंगे. दरअसल कोरोना संकट की वजह से UTS मोबाइल ऐप से जनरल टिकट की बुकिंग पर रेलवे ने रोक लगा दिया था.
रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिली है, अब यात्री जनरल टिकट ऑनलाइन बुक कर पाएंगे. दरअसल कोरोना संकट की वजह से UTS मोबाइल ऐप से जनरल टिकट की बुकिंग पर रेलवे ने रोक लगा दी थी. (Photo: File) अब रेलवे ने देश के कई हिस्सों में जनरल टिकट पर यात्रा की इजाजत दे दी है. इस इजाजत के साथ ही कई जगहों पर लोकल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. लेकिन यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर के लिए जनरल टिकट अभी तक केवल बुकिंग काउंटर से ही मिल रहा था, जहां अक्सर भीड़ लग जाती है. (Photo: File) ऐसे में रेलवे ने गुरुवार को ऐलान किया कि अब यात्री यूटीएस मोबाइल ऐप से भी टिकट बुक कर सकेंगे. यानी अब यात्रियों को जनरल टिकट लेने के लिए लंबी कतार में खड़े नहीं रहना होगा, यात्री मोबाइल से जनरल टिकट बुक कर अनारक्षित श्रेणी में यात्रा कर सकेंगे. (Photo: File)More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.