अतीक अहमद का सताया परिवार: श्वेता शर्मा और पति मोहसिन परवेज की कहानी, कैसे माफिया ने हड़प ली जमीन
AajTak
Prayagraj News: अब अतीक और अशरफ के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद श्वेता और मोहनीश को यकीन है कि उन्हें इंसाफ मिलेगा. लेकिन अभी भी पीड़ित खौफ के साए में जी रहे हैं. क्योंकि अतीक और अशरफ भले ही मारे गए हों, लेकिन उनके गुर्गों का आतंक कम होगा जाएगा, इस पर संदेह बना हुआ है.
UP News: प्रयागराज के खुलताबाद इलाके के नुरुल्लाह रोड पर श्वेता शर्मा के ससुराल की जमीन बेहद ही प्राइम लोकेशन पर थी. कीमती जगह पर कई दुकानें बनी थीं. पिछले साल 22 नवंबर को अचानक ही माफिया डॉन अतीक अहमद के गुर्गे पहुंचते हैं और श्वेता शर्मा के पति मोहनीश परवेज परवेज और उसके मामा को गन पॉइंट पर उठा ले जाते हैं. भीड़ भरे बाजार की बेशकीमती चार दुकानों को जबरन खाली कराकर मोहनीश परवेज और उसके मामा से जबरन पूरी जमीन अपने नाम लिखवा लेते हैं. मतलब सड़क की ओर बनीं 4 दुकानें और पीछे बना मकान हड़प लेते हैं. जब इस बात का पता मोहनीश परवेज की पत्नी श्वेता शर्मा को चलता है तो वह लड़ाई लड़ती हैं.
Aajtak को श्वेता शर्मा ने अतीक के अपराधों की कहानी सुनाई. पीड़िता ने बताया कि गुजरात की साबरमती जेल में रहते हुए अतीक अहमद ने हमारे घर गुंडे भेजे और बंदूक की नोक पर बेशकीमती जमीन सिर्फ 2 लाख रुपये में अपने गुर्गों के नाम लिखवा ली.
चेक दिया और कैश वापस ले लिया
अतीक अहमद के गुंडों ने श्वेता शर्मा के पति मोहनीश परवेज और उनके मामा ससुर खुर्शीद अहमद से जमीन बेचने के एग्रीमेंट पर जबरन दस्तखत करवाए और कागजों में दिखाने के लिए 5-5 लाख रुपए के तीन चेक भी दिए. लेकिन बदमाश और शातिर गुंडों ने इसके बाद मोहनीश को बैंक ले जाकर चेक भुनवा लिया और फिर 13 लाख रुपये कैश वापस भी ले लिए.
मोहनीश परवेज की पत्नी श्वेता लड़ रही जंग
अब मोहनीश परवेज की पत्नी श्वेता शर्मा यह लड़ाई लड़ रही हैं. पीड़ित दंपती प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिला. सीएम ने उनको यकीन दिलाया कि जल्द ही इंसाफ मिलेगा. अब अतीक और उसके भाई अशरफ के एनकाउंटर के बाद श्वेता और मोहनीश को यकीन है कि उन्हें इंसाफ मिलेगा.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.